×

सिडनी में किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे Rohit Sharma, कौन होगा बाहर, जानें पूरी डिटेल

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस सीरीज में लगातार खराब फॉर्म में हैं और एक ही बार दोहरे अंक तक पहुंच सके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 30, 2020 1:16 PM IST

India vs Australia 3rd Test: मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 गेंदबाज उतारे थे और उसका ये दांव सफल रहा था. टीम इंडिया (Team India) ने इस टेस्ट मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में बराबरी की थी. शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के सामने सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि रोहित के लौटने के बाद किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे लेकिन अभ्यास के अभाव और मौजूदा हालात में उनका शीर्षक्रम में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

‘यह भी देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहा है’

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मेलबर्न में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा था ,‘हम उससे बात करेंगे और देखेंगे कि शारीरिक तौर पर क्या स्थिति है क्योंकि वह दो हफ्ते से पृथकवास पर है . यह भी देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहा है.’

रोहित बुधवार को मेलबर्न पहुंच गए. शुबमन गिल ने अपने पहले टेस्ट में प्रभावित किया लिहाजा रोहित की वापसी पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) या हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) में से एक को बाहर होना पड़ेगा.

मयंक इस सीरीज में लगातार खराब फॉर्म में हैं और एक ही बार दोहरे अंक तक पहुंच सके हैं. वह उतने मजबूत बल्लेबाज नजर नहीं आए जैसे 2018 के दौरे पर थे. वैसे उन्हें बाहर करने का फैसला काफी कठिन होगा.

इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की असल परीक्षा होती लेकिन वह चोटिल हो गए थे.

वह इस बार भी चोट से उबरकर लौट रहे हैं और आखिरी मैच उन्होंने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की चुनौती काफी कठिन होगी चूंकि वह पारी का आगाज करते हैं.

‘मयंक या विहारी को हटाना ही विकल्प होगा’

चयन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का मानना है कि रोहित की वापसी पर मयंक या विहारी को हटाना ही विकल्प होगा.

उन्होंने कहा ,‘मयंक या विहारी में से एक को बाहर जाना होगा. मयंक को बाहर करना कठिन है क्योंकि उसने पिछले 18 महीने में शतक और दोहरे शतक बनाएहैं. रोहित लंबे ब्रेक के बाद पारी का आगाज करेंगे या नहीं, यह भी देखना होगा . हो सकता है कि वह मध्यक्रम में उतरना चाहें.’

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा कि विहारी और मयंक दोनों को बाहर करके रोहित और केएल राहुल को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा ,‘शुबमन ने काफी प्रभावित किया है. उसके पास कौशल और स्थिरता दोनों है. मयंक की जगह मैं राहुल को और विहारी की जगह रोहित को लेना चाहूंगा.’

उन्होंने कहा ,‘मैं रोहित को चौथे या पांचवें नंबर पर देखना चाहूंगा. राहुल लय में है और काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में है. मयंक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन अभी आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है. रहाणे भी लय में है और भारतीय टीम मजबूत लग रही है.’

TRENDING NOW

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी 2021 से सिडनी में खेला जाएगा. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं.