×

IND vs AUS: रोते हुए बच्चे को पापा दिखा रहे थे भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच, वायरल हुआ VIDEO

भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने आए दर्शकदीर्घा में जब यह नन्हा बच्चा मैच के दौरान रोता दिखा, तो...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 7, 2020 9:48 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इन दिनों टी20 सीरीज में आमने-सामने हैं. कोरोना काल में ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे मैचों को देखकर क्रिकेट फैन्स को खूब सुकून मिल रहा है. आखिर यहां इन मुश्किल हालात में भी दर्शक मैदान पर जो आ रहे हैं. ऐसे में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद फैन्स का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पापा अपने रोते हुए बच्चे को भारत-ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच दिखाते नजर आ रहे हैं.

भारत मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी दूसरी सीरीज का अंत करेगा. यहां उसने पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में कोविड- 19 के बावजूद हालात नियंत्रित हैं और यहां स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 50 फीसदी दर्शकों को मैदान पर आकर मैच लुत्फ उठाने की छूट है.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1335515263328874498?s=20

दूसरे टी20 मैच के दौरान यह नन्हा बच्चा अपने मम्मी-पापा के साथ मैच देखने आया हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज कर रही थी, तब पारी का 15 ओवर समाप्त हुआ था और इस दौरान कैमरे की नजर इस बच्चे पर पड़ी तो पापा की गोद में बैठा यह बच्चा रोता दिखा.

उसके पापा ने जब देखा कि उनका बेटा और वह कैमरे पर आ चुके हैं और यह उनका लाइव प्रसारण हो रहा है तो वह उसे गोद में लेकर चहकते हुए उठ खड़े हुए. उन्होंने नन्हे बच्चे को भी चीयर करने की कोशिश की लेकिन किसी बात पर रूठा हुआ यह बच्चा नहीं माना और रोता ही रहा.

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पल का एक GIP फोटो अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस विजुअल को पोस्ट करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा, ‘क्रिकेट सभी के पसंद की चीज नहीं है.’ सोशल मीडिया पर यह विजुअल काफी वायरल हो रहा है. बता दें भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच सिडनी में ही मंगलवार को खेला जाएगा. यहां भारत के पास कंगारू टीम के क्लीन स्वीप करने का मौका है.