×

शर्मनाक हार पर दादा बोले- बुरा दिन था, राजकोट वनडे में भारत करेगा मजबूत वापसी

तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 16, 2020 9:06 AM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मुंबई वनडे में 10 विकेट से बुरी तरह परास्‍त होने के बाद अब भारत को मेहमान टीम का सामना राजकोट में करना है. ऑस्‍ट्रेलिया ने जिस तरह से बिना कोई विकेट गवाए 250 से ज्‍यादा रन का लक्ष्‍य बनाया उसे देखते हुए भारत के लिए राजकोट की चुनौती बेहद कड़ी होने वाली है. हालांकि बीसीसीआई के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम वापसी करेगी. गांगुली ने टीम इंडिया को आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:- राजकोट में किस नंबर पर खेलेंगे विराट कोहली, शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो वनडे अहम होंगे. यह भारतीय टीम एक मजबूत टीम है और मैदान में कल (मंगलवार) का दिन बुरा दिन था. वे पहले भी इस तरह की स्थिति में रहे हैं और दो सीजन पहले ही 2-0 से पीछे होने के बाद जीतकर वापस आए थे. शुभकामनाएं..विराट कोहली. ”

पढ़ें:- राजकोट वनडे मैच से बाहर हुए रिषभ पंत; तीसरे वनडे में खेलने पर भी संशय

TRENDING NOW

बता दें कि वानखड़े स्टेडियम की जिस विकेट पर भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते रहे, उसी विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी डेविड वार्नर (नाबाद 128) और एरोन फिंच (नाबाद 110) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मंगलवार को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हार के लिए मजबूर कर दिया.  दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शुक्रवार 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.