×

विराट कोहली आईपीएल के लिए धर्मशाला टेस्ट नहीं खेले: ब्रैड हॉज

पूर्व ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ने कहा अगर कोहली आईपीएल का पहला मैच खेलने आते हैं तो यह गलत खेल भावना होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 27, 2017 4:42 PM IST

हॉज ने विराट कोहली पर कटाक्ष किया  © IANS and Getty Images
हॉज ने विराट कोहली पर कटाक्ष किया © IANS and Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने अजीब सा कटाक्ष करते हुए कहा कि चोट के कारण धर्मशाला में चौथे टेस्ट में नहीं खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले महीने से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये खुद को बचाकर रख रहे हैं। हॉज आईपीएल टीम गुजरात लायंस के कोच हैं, उन्होंने कहा कि यह ‘काफी बुरा’ होगा अगर कोहली पांच अप्रैल को आईपीएल के रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान के तौर पर शुरूआती मैच में डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरते हैं। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, तीसरा दिन(लाइव ब्लॉग): ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा]

TRENDING NOW

‘डेली टेलीग्राफ’ ने उनके फाक्स स्पोर्ट्स न्यूज लाइव के हवाले से लिखा, ‘‘बतौर खिलाड़ी आप देख रहे हो कि वह गंभीर रूप से चोटिल है। मैं गुजरात लायंस के कोच के तौर पर उम्मीद कर रहा हूं कि जब हम एक हफ्ते के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेंगे तो वह नहीं खेल रहा होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि अगर आप टेस्ट क्रिकेट का एक मैच नहीं खेल रहे हो और आप अगले ही हफ्ते आरसीबी के लिये खेलते हो तो यह काफी बुरा संदेश होगा क्योंकि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज जीतने की कोशिश करने के लिये नहीं खेला। ’’ हॉज ने कहा, ‘‘ऐसा पहले भी हुआ है। विराट ही नहीं बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के लिये समय पर उबर गये। ’’