×

IND vs AUS: 'पेसर पैट कमिंस की गेंदों के सामने चेतेश्वर पुजारा का संघर्ष करना चिंता का विषय'

India tour of Australia 2020/21: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर जहीर खान को लगता है कि कहीं ना कहीं ये फॉर्म से संबंधित है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2020 2:06 PM IST

India tour of Australia 2020/21: भारतीय क्रिकेट टीम की ‘नई दीवार’ कहे जाने वाले  चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौजूदा ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) दौरे पर अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. पुजारा 4 मैचों की सीरीज के 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में अब तक 63 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन्हें 3 बार अपना शिकार बनाया है.

कमिंस के आगे पुजारा संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है कमिंस के खिलाफ पुजारा को संघर्ष करते हुए देखना चिंता की बात है. पुजारा ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे. पुजारा ने इस बार अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है.

जहीर ने सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर कहा, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह चिंता का विषय है. लेकिन यह उसी तरह है जैसे हम स्टीव स्मिथ के बारे में बात कर रहे थे, जैसा कि वह महसूस करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह एक दिन अपनी लय में लौटेंगे.’

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी 2021 से सिडनी में खेला जाएगा.

TRENDING NOW

बकौल जहीर,  ‘उन्हें (पुजारा) इसका समाधान निकालना होगा, क्योंकि यह वही हमला था जिसके खिलाफ उन्होंने पिछली सीरीज में तीन शतक बनाए थे. हां, कमिंस की गेंद डिलीवरी का कोण उन्हें परेशान कर रहा है और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह फॉर्म से संबंधित है.’