×

IND vs AUS: CA का ऐलान- सिडनी में ही खेला जाएगी तीसरा टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच 7-11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 20, 2020 12:39 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को जारी किए बयान में साफ कहा कि वो भारत के खिलाफ सीरीज की तीसरा मैच सिडनी में कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। दरअसल सिडनी में कोविड-19 के नए मामले आने के बाद मैच के आयोजन पर काले बादल छा गए हैं। तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) पर सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) तीसरे और चौथे टेस्ट के स्थान की अदला बदली के बारे में विचार कर रही है। चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाना है।

सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉक्ले ने कहा, “तीसरा टेस्ट ढाई सप्ताह दूर है। इसी कारण हमें सिडनी के नार्दन बीचेस में स्वास्थ स्थिति का आंकलन करने का मौका मिलेगा। हमने अपने कार्यक्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया है और हमारी प्राथमिकता सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही तीसरा टेस्ट खेलने की है।”

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम में खेलें रिषभ पंत: रिकी पॉन्टिंग

हॉक्ले ने कहा कि सीए ने इस चुनौतीपूर्ण समर में अच्छा काम किया है और वो आगे भी वो सरकार, राज्य संघों, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और साझेदारों के साथ मिलकर उचित काम करती रहेगी।

सीए के मुख्य कार्यकारी ने कहा, “सीए ने इस समर में हॉटस्पॉट्स और सीमाबंदी के लिए तैयारी कर रखी है। साथ ही हमने वो प्रोटोकॉल्स तैयार कर रखे हैं जो सुरक्षा के लिहाज से काफी प्रभावी हैं और अभी तक पुरुष एवं महिला अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू कार्यक्रमों में अच्छे साबित हुए हैं।”

TRENDING NOW

हॉक्ले ने कहा, “ये पिछले महीने पहल की बात है कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में वायरस का प्रकोप था और हमने यहां पहला टेस्ट अभी शानदार तरीके से खत्म किया है। हमने इसी तरह की स्थिति मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को लेकर भी देखी थी लेकिन एक सप्ताह बाद ये मैदान बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। हम सभी संबंधित पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे।”