×

LIVE BLOG

Ind vs Aus Live Score, Final U19 World Cup: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, U19 वर्ल्ड कप फाइनल, लाइव स्कोर & अपडेट

India vs Australia Live Score, Final U19 World Cup 2024: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, U19 वर्ल्ड कप फाइनल लाइव स्कोर & अपेडट्स

IND vs AUS, U19 World Cup 2024
PIC- ICC

India vs Australia, ICC U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन बनाए. यह अंडर-19 विश्व कप के फाइनल का यह सबसे बड़ा स्कोर था, भारतीय टीम 174 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर सैम कॉन्स्टास खाता भी नहीं खोल सके, मगर इसके बाद हैरी डिक्सन और ह्यू वेबगेन ने अर्धशतकीय (78) साझेदारी की. ह्यू वेबगेन ने 48 रन की पारी खेली वहीं हैरी डिक्सन ने 42 रन का योगदान दिया. डिक्सन के आउट होने के बाद हरजस सिंह और रयान हिक्स (20) के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई. हरजस सिंह ने अर्धशतक जड़ा और 55 रन बनाए, ऑलिवर पिक 46 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 250 रन के स्कोर को पार कर सकी. भारक के लिए राज लिंबानी ने तीन विकेट लिए, वहीं नमन तिवारी ने दो विकेट चटकाए. सौम्य पांडेय और मुशीर खान को एक-एक सफलता मिली.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.5 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया. 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई. भारत का छठी बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका.

भारत ने नौवां विकेट गंवाया, अभिषेक मुरुगन आउट

भारत ने नौवां विकेट गंवा दिया है, अभिषेक मुरुगन 42 रन की पारी खेलकर आउट. 168 रन के स्कोर पर भारत ने नौ विकेट गंवा दिए हैं. जीत से एक विकेट दूर है ऑस्ट्रेलिया.

40 ओवर में भारत का स्कोर- 166/8

मुरुगन अश्विन  (41) और नमन तिवारी (11) के बीच 49 गेंद में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाए हैं. 60 गेंद में 88 रन जीत के लिए भारत को बनाने हैं, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए दो विकेट

भारत ने 150 रन का आंकड़ा पार किया

टीम इंडिया ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. मुरुगन अश्विन (39) और नमन तिवारी (03) क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को संभाला है. 38 ओवर में भारत का स्कोर- 156/8

35 ओवर में भारत का स्कोर-134/8

35 ओवर का खेल पूरा हुआ, भारत ने आठ विकेट पर 134 रन बनाए हैं. मुरुगन अभिषेक 22 रन और नमन तिवारी दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत से दो विकेट दूर है.

भारत को लगा आठवां झटका, राज लिंबानी आउट

भारत को लगा आठवां झटका, राज लिंबानी आउट. लिंबानी खाता भी नहीं खोल सके. मैक्मिलन को मिली तीसरी सफलता.

भारत को लगा सातवां झटका, आदर्श सिंह आउट

टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, आदर्श सिंह 47 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. बियर्डमैन को मिली तीसरी सफलता. भारत ने 115 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पूरी तरह शिकंजा कस लिया है.

भारत ने 100 रन का आंकड़ा छूआ

भारत ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है. 28 ओवर में भारत ने छह विकेट पर 100 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 35 रन और मुरुगन अश्विन 07 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत को लगा छठा झटका, अवनीश अरावेली आउट

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका.  विकेटकीपर बल्लेबाज अवनीश अरावेली बिना खाता खोले आउट. 91 रन के स्कोर पर भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. मैक्मिलन को मिली दूसरी सफलता. 26 ओवर में भारत का स्कोर-91/6

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

भारत को लगा पांचवां झटका, प्रियांशु मोलिया 09 रन की पारी खेलकर आउट. चार्ली एंडरसन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को सफलता.

20 ओवर में भारत का स्कोर- 74/4

20 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने चार विकेट पर 74 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. प्रियांशु मोलिया (01) उनका साथ देने क्रीज पर उतरे हैं.

भारत को लगा चौथा झटका, सचिन धास आउट

भारत को एक और बड़ा झटका, सचिन धास आउट. सचिन धास सिर्फ 09 रन बनाकर मैक्मिलन का शिकार बने. भारत ने 68 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग चेज लकी साबित हुआ. मैक्मिलन ने ओवर द विकेट आकर ऑफ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ की गेंद डाली, धास ड्राइव के लिए गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्ताने में समा गई.

भारत को लगा तीसरा झटका, उदय सहारन आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान उदय सहारन सिर्फ 08 रन की पारी खेलकर आउट. बियर्डमैन को मिली दूसरी सफलता. 55 रन के स्कोर पर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद को सहारन शरीर के दूर से ड्राइव करने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की. 17 ओवर में भारत ने तीन विकेट पर 56 रन बनाए हैं.

15 ओवर में भारत का स्कोर- 52/2

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने दो विकेट पर 52 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 17 रन और उदय सहारन 06 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत ने 50 रन का आंकड़ा छूआ

भारत ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया है. 14 ओवर में भारत ने दो विकेट पर 50 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, उदय सहारन ने पांच रन बनाए हैं.

भारत को लगा दूसरा झटका, मुशीर खान आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. मुशीर खान 22 रन की पारी खेलकर आउट. बियर्डमैन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को सफलता. 40 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट खोया है. अब कप्तान उदय सहारन क्रीज पर उतरे हैं.

10 ओवर में भारत का स्कोर-28/1

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की है. 10 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. आदर्श सिंह 10 रन और मुशीर खान 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

पांच ओवर में भारत का स्कोर- 10/1

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 10 रन बनाए हैं. आदर्श सिंह 05 रन और मुशीर खान 01 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

मुशीर खान को मिला बड़ा जीवनदान

मुशीर खान को एक रन के स्कोर पर मिला बड़ा जीवनदान, स्लिप में डिक्सन ने आसान कैच टपकाया. चार ओवर में भारत ने एक विकेट पर 10 रन बनाए हैं.

भारत को लगा पहला झटका, अर्शिन कुलकर्णी आउट

भारत को लगा पहला झटका, अर्शिन कुलकर्णी तीन रन की पारी खेलकर आउट. तीन रन के स्कोर पर ही भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है. विडलर ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई है.

भारतीय पारी की शुरुआत

254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम. ओपनर आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी क्रीज पर उतरे.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 254 रन का लक्ष्य रखा

50 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 253 रन बनाए. ऑलिवर पिक 46 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. भारत के सामने जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य है. अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का यह सबसे बड़ा स्कोर है.

ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, राज लिंबानी को तीसरी सफलता

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है, एंडरसन 13 रन की पारी खेलकर आउट. राज लिंबानी को तीसरी सफलता. 221 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है.

45 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-210/6

45 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 210 रन बनाए हैं. ऑलिवर पिक 24 रन और चार्ली एंडरसन 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पांच ओवर का खेल बाकी है.

ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन का आंकड़ा छूआ

ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन का आंकड़ा छूआ. ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में छह विकेट पर 200 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका. रैफ़ मैक्मिलन दो रन की पारी खेलकर मुशीर खान की गेंद पर आउट हुए. 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 187 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, हरजस सिंह आउट

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है, हरजस सिंह 55 रन की पारी खेलकर आउट. सौम्य पांडेय को मिली सफलता. 181 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 38 ओवर में स्कोर- 181/5

हरजस सिंह का अर्धशतक

हरजस सिंह ने जड़ा अर्धशतक. उन्होंने चौका लगाकर अपना अर्धशतक लगाया. उनका यह अर्धशतक 59 गेंद में आया है.

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-167/4

35 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 167 रन बनाए हैं. हरजस सिंह 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, रयान हिक्स आउट

ऑस्ट्रेलिया को 165 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है, राज लिंबानी ने खतरनाक हो रही साझेदारी का किया अंत. रयान हिक्स 20 रन की पारी खेलकर एलबीडब्लयू आउट. ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ पर टप्पा खाने के बाद गेंद अंदर की ओर आई और हिक्स डिफेंड करने गए और चूक गए. गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. राज लिंबानी को मैच में दूसरी सफलता मिली है.

हरजस सिंह और रयान हिक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार

हरजस सिंह (34) और रयान हिक्स (18) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है, यह साझेदारी 52 गेंद में आई है. ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-136/3

30 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 136 रन बनाए हैं. हरजस सिंह 20 रन और रयान हिक्स 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 37 रन की साझेदारी हो चुकी है.

25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-110/3

25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं. रयान हिक्स 07 रन और हरजस सिंह 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा छूआ

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है. 23 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 100 रन हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका. नमन तिवारी को एक और सफलता. हैरी डिक्सन 42 रन की पारी खेलकर आउट. डिक्सन उछाल और गति दोनों से बीट हो गए, ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद थी, पड़ने के बाद धीमी रही और डिक्सन बैकफुट पर जाकर डिफेंड करने गए लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर मिडऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच में गई, मुरुगन अभिषेक ने कवर्स से अपनी बायीं तरफ दौड़ लगाकर अच्छा कैच लपका.

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, नमन तिवारी ने वेबगेन को भेजा पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, नमन तिवारी ने वेबगेन का किया शिकार. ह्यू वेबगेन 48 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. नमन तिवारी ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद डाली, वेबगेन शरीर से दूर ड्राइव करने के लिए गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हवा में खड़ी हो गई बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में मुशीर खान ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. नमन तिवारी ने खतरनाक हो रही साझेदारी का अंत किया. 94 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया है.

20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-87/1

20 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए हैं. ह्यू वेबगेन 48 रन और हैरी डिक्सन 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. यह साझेदारी 71 रन की हो चुकी है.

ह्यू वेबगेन और हैरी डिक्सन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ह्यू वेबगेन और हैरी डिक्सन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. यह साझेदारी 81 गेंद में आई है. ह्यू वेबगेन 31 रन और हैरी डिक्सन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर में स्कोर-66/1

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-63/1

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-63/1. डिक्सन 27 रन और Hugh Weibgen 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. डिक्सन 25 रन और Hugh Weibgen 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 57 रन बनाए हैं.

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया- 45/1

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में वापसी की है.  डिक्सन 11 रन और Hugh Weibgen 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

6 ओवर बाद AUS- 33/1

ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट खोकर 33 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. डिक्सन 20 और Weibgen 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब दूसरे विकेट की तलाश है.

राज लिंबानी ने दिलाई पहली सफलता

राज लिंबाने ने तीसरे ओवर में शानदार इनस्विंग से सैम को डक पर भेज दिया है पवेलियन. ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला बड़ा झटका. कमाल की गेंद थी ये. बिजली की रफ्तार से गेंद ने उड़ा दिए स्टंप.

नमन तिवारी का महंगा ओवर

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए नमन तिवारी को हैरी डिक्सन ने जमकर धुन दिया है. इस ओवर में एक छक्के और 2 चौके जड़ते हुए कुल 15 रन बटोरे. 2 ओवर बाद AUS- 16/0

सलामी जोड़ी मैदान में उतरी

सैम कोनस्टास और हैरी डिक्सन ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, भारत के लिए राज लिंबानी गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.

प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया U19 (प्लेइंग XI): हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (Wk), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.

ऑस्ट्रेलिया के पास 1 साल के अंदर तीसरा ICC खिताब जीतने का मौका

भारत करेगा पहले गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के हक में गिरा सिक्का. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

कुछ देर में टॉस

ICC U19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में अब टॉस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही मिनटों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में होंगे.

अब तक ये टीमें बन चुकी हैं चैंपियन

IND v AUS, LIVE U19 World Cup Final: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महासंग्राम

ICC U19 वर्ल्ड कप 2024 अपने फाइनल मुकाबले में पहुंच गया हैं. इस मुकाबले में एक तरफ 5 बार की चैंपियन भारत है तो दूसरी तरफ 2 बार खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया.

trending this week