×

भारत के खिलाफ सफल होंगे मिचेल स्टॉर्क: ग्लेन मैग्ग्रा

भारतीय पिचों पर सबसे सफल गेंदबाज मैग्ग्रा ने कहा अगर उपमहाद्वीप में जीतना है तो ना दें आसान रन।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Feb 09, 2017, 02:56 PM (IST)
Edited: Feb 09, 2017, 02:56 PM (IST)

आज ग्लेन मैग्ग्रा का 47वां जन्मदिन है © Getty Images
आज ग्लेन मैग्ग्रा का 47वां जन्मदिन है © Getty Images

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैग्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे के लिए कई अहम सलाह दी। आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे मैग्ग्रा ने भारत के कई सफल दौरे किए हैं, वह अपने समय के महान गेंदबाज माने जाते थे। टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि उन्हें मैग्ग्रा को खेलने में मुश्किल होती थी। 23 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जब दोनों टीमें आमने सामने होगी तो मैग्ग्रा का अनुभव मेहमान टीम के बहुत काम आएगा। क्रिकेट डॉट कॉम एयू से बात करते हुए इस दिग्गज ने कहा, “लोग ऐसा कहते थे कि मैं ना ही आक्रामक गेंदबाज नहीं था ना ही बहुत अधिक बचाव करने वाला गेंदबाज। यह बात कुछ हद तक सही थी लेकिन इसका मतलब था कि मैं बहुत ही आक्रामक फील्ड लगाता था जिससे मुझे विकेट मिलते थे।” ये भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट(लाइव ब्लॉग): विजय का शतक, भारत 200 के पार

मैंग्ग्रा ने कहा कि भारतीय पिचों पर कंजूसी के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “उपमहाद्वीप की स्थितियों में आपको उछाल नहीं मिलता है, आपकी गति नहीं मिलती है, आपको वह पकड़ नहीं मिल पाती है। तो फिर विकेट कैसे लेंगे? नई गेंद में कुछ उछाल और गति जरूर होती हैं इसलिए आप स्लिप पर या विकेट के पीछे कैच का इंतजार करते हैं। तब आप ऐसी जगह पर जाते हैं जहां गेंद में कोई हरकत नहीं होती, ना रिवर्स स्विंग और ना ही गति। ऐसे में रनों पर रोक लगाना जरूरी हो जाता है।” भारत की स्पिन की मददगार पिचों पर मैग्ग्रा सबसे सफल तेज गेंदबाज थे। उन्होंने भारत में खेले आठ टेस्ट मैचों में कुल 33 विकेट लिए। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 4/18 भी उन्होंने 2001 में कोलकाता के मैदान पर हासिल किया। मैग्ग्रा ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में मिचेल स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं। ये भी पढ़ें: अभागे खिलाड़ी जिन्हें बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह

TRENDING NOW

मैंग्ग्रा का मानना है कि जब पिच से आपको खास मदद ना मिले तो आसान रन ना दें और फील्ड आक्रामक सजाएं। 2004 में जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने आखिरी बार भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी तो मैग्ग्रा उस टीम का हिस्सा थे।