×

भारत बनाम बांग्लादेश, एकमात्र टेस्ट, पहला दिन(स्टंप्स): मुरली- विराट के शतक, भारत 356/3

पहले दिन विराट कोहली 111 रन बनाकर नाबाद हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 10, 2017 12:20 AM IST

भारत की मेजबानी में बांग्लादेश पहला टेस्ट खेल रही है
भारत की मेजबानी में बांग्लादेश पहला टेस्ट खेल रही है

नमस्कार, आदाब क्रिकेटकंट्री हिंदी की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। मैं हूं देवब्रत वाजपेयी और मैं आपको भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट से जुड़ी हर अपडेट से रूबरू करवाऊंगा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया जहां पिछले साल अजेय रही थी। तो वहीं बांग्लादेश ने भी इंग्लैंड को टेस्ट में हराकर और उसके बाद न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देकर ये साबित कर दिया है कि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बच्चे नहीं रहे। ऐसे में भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।

बांग्लादेश ने साल 2000 में बीसीसीआई की मदद से टेस्ट दर्जा प्राप्त किया है। वनडे और टी20I जैसे प्रारूपों में विश्व की हर बड़ी टीमों को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम ये साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी कि वे अब टेस्ट में भी किसी भी टीम को धूल चटा सकते हैं। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो नियमित टेस्ट मैच खेलने पर विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं लेकिन फिलहाल यह टीम लाल गेंद के खेल से कुछ अनजान है। विराट कोहली की टीम इस समय टेस्ट में शीर्ष स्थान पर है जबकि बांग्लादेश अब भी टेस्ट में पांव जमाने की कोशिश में है। भले ही मैच एकतरफा नजर आ रहा हो लेकिन बांग्लादेश भारत को कड़ी टक्कर जरूर देगा। भारत बनाम बांग्लादेश, एकमात्र टेस्ट, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

TRENDING NOW

भारत अपनी सरजमीं पर सात सालों के बाद किसी उप-महाद्वीप की टीम की टेस्ट में मेजबानी कर रहा है। पिछली बार साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में वीरेंद्र सहवाग ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था और मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ की बखिया उधेड़ते हुए ब्रेबोर्न स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का झंडा गाड़ दिया था। इसके बाद ही पहली बार टीम इंडिया टेस्ट में नंबर एक टीम बनी थी। साल 2009 में जो टीम इंडिया खेली थी उसका सिर्फ एक खिलाड़ी मुरली विजय ही वर्तमान में सक्रिय है और बाकी टीम बदल चुकी है। लेकिन वर्तमान में भी टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन है। बांग्लादेश टीम पहली बार टेस्ट खेलने के लिए भारत आई है। ऐसे में उपमहाद्वीप की पिच पर बांग्लादेश भारत के खिलाफ क्या चुनौती पेश कर पाता है ये देखना दिलचस्प होगा।