×

खराब गेंदबाजी के लिए मैक्‍ग्रा ने लगाई मिशेल स्‍टार्क की क्‍लास, कही ये बात

एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया लक्ष्‍य से 219 रन पीछे है और भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 9, 2018 4:32 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्‍ट में मिशेल स्‍टार्क ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल पांच विकेट झटके। हालांकि इसके बावजूद भी उनकी गेंदबाजी मैच के चौथे दिन चर्चा का विषय बनी रही। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा और मिशेल जॉनसन ने मिशेल स्‍टार्क की गेंदबाजी की जमकर आलोचना की।

मैच के चौथे दिन भारतीय बल्‍लेबाजी के दौरान स्‍टार्क को कप्‍तान टिम पेन ने नई गेंद थमाई। उन्‍होंने लगातार दो ओवर के दौरान ही दो बेहद खराब गेंद फेंकी। दोनों गेंद पीछे चौके के लिए गई। इन दो ओवरों के दौरान ही स्‍टार्क ने 17 रन लुटा दिए। जिसके बाद उन्‍हें गेंदबाजी अटैक से हटाना पड़ा।

कमेंट्री के दौरान इसपर बातचीत करते हुए मैक्‍ग्रा ने कहा कि स्‍टार्क के रनअप और गेंदबाजी में लय की कमी साफ नजर आती है। उन्‍होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस समय उनकी गेंदबाजी में पहले वाली लय नहीं है। अगर गेंद फेंकने से पहले रनअप के दौरान आप पूरी तरह से लय में हो, आप सही पेस पकड़ने में कामयाब हो रहे हो, आपका फ्रंट आर्म मजबूत है तो आपसे अच्‍छी गेंदबाजी करने की उम्‍मीद रहेगी।”

पढ़ें: IPL 2019: दिसंबर में होने वाली नीलामी से युवा भारतीय खिलाड़ियों का नुकसान

उन्‍होंने कहा, “मुझे लगता है कि स्‍टार्क को पहले अपने रनअप पर काम करना होगा। तभी आप जब क्रीज पर पहुंचोगे तो लय से गेंदबाजी कर पाओगे। हमने उनकी दो गेंद देखी जिसमें वो लेग साइड की तरफ मुड़ गए और बाए के दो चौके दे दिए।”

मैक्‍ग्रा ने स्‍टार्क को सलाह दी कि वो खुद को थोड़ा रिलैक्‍स (आराम) करने के बाद गेंद फेंके। आपको पता है कि जब आप लय में नहीं होगे तो आप बुरा प्रदर्शन ही करेंगे। वो रनअप पर काम नहीं करके केवल क्रीज पर आने के बाद ही अच्‍छी गेंद डालने का प्रयास कर रहा है। वो अचानक अच्‍छी गेंदबाजी करना नहीं भूला है। बस थोड़ा रिलैक्‍स होकर गेंदबाजी करे।

पढ़ें: हरमनप्रीत, मंधाना ने किया पोवार को दोबारा कोच बनाने का अनुरोध

TRENDING NOW

वहीं, दूसरी तरफ एबीसी रेडियो के लिए कमेंट्री के दौरान मिशेल जॉनसन ने स्‍टार्क को सलाह दी कि गेंदबाजी के दौरान वो अपनी बॉडी लैंग्‍वेज से आक्रमक और आत्मविश्‍वास से भरा दिखें।