×

ब्रिसबेन टी-20 में विराट के इस फैसले से हैरान हैं सुनील गावस्‍कर

ब्रिसबेन टी-20 में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया ने चार रनों से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 22, 2018 8:53 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर का मानना है कि ब्रिस्‍बेन टी-20 में विराट कोहली का चौथे नंबर पर खेलने के लिए आने का निर्णय गलत था।

सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन भारत आठ रन ही बना सका। कप्‍तान कोहली इस मैच में चौथे नंबर पर खेलने आए। उन्‍होंने केएल राहुल को अपनी जगह तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी का मौका दिया

मैच के बाद के कार्यक्रम के दौरान सुनील गावस्‍कर ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज माइकल क्‍लार्क से बातचीत के दौरान विराट कोहली के निर्णय पर हैरानी जताई। गावस्‍कर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को इस मैच में चौथे नंबर पर खेलना चाहिए था। ये ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का पहला ही मुकाबला है। आपको उसी स्‍थान पर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए जहां आप अक्‍सर करते आ रहे हो। अगर आप सीरीज जीत चुके हो तो आप इस तरह के रिस्‍क ले सकते हो।”

गावस्‍कर की बात का समर्थन करते हुए माइकल क्‍लार्क ने कहा, “विराट कोहली ऐसा बल्‍लेबाज है जो मैदान पर आकर बेहद कम गेंद खेलने के बाद भी अंत तक बल्‍लेबाजी करते हुए टीम को जीता सकता है। मैं चाहूंगा वो नंबर तीन पर ही बल्‍लेबाजी करे। वो सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर भी खेल सकता है।”

TRENDING NOW

बता दें कि ब्रिसबेन टेस्‍ट के दौरान विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि तीसरे नंबर पर खेलने आए केएल राहुल ने महज 13 रन बनाए।