×

टीम इंडिया 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतेगी: वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 22, 2018 1:20 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की है। लक्ष्मण का कहना है कि चार टेस्ट मैचों की ये सीरीज 3-1 से भारत के पक्ष में खत्म होगी।

‘विदेशों में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 6-8 खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत’

आजतक को दिए इंटरव्यू में लक्ष्मण ने कहा, “मैं इस सीरीज को भारत के पक्ष में 3-1 से खत्म होने की उम्मीद करता हूं। मुझे ऑस्ट्रेलियाई स्थितियों में कोई ड्रा नहीं दिखता है। मुझे नहीं लगता कि भारत के पास बेहतर अवसर होगा। और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं हैं। मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उनमें क्षमता है। इंग्लैंड में मेरी बात पूरी तरह से गलत रही, मुझे लगा था कि भारत 4-1 से जीतेगा। लेकिन मुझे लगता है कि उनमें क्षमता है।”

ऑस्ट्रेलिया में अब भी सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया: गांगुली

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रनों से अंतर से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद भारत दूसरा मैच हार गया। पर्थ के नए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 26 दिसंबर को मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।