×

ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड जीत दिलाने के बाद डेविड वॉर्नर बोले- मेरे अंदर शुरू से रन बनाने की भूख है

वॉर्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 14, 2020 11:23 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मुंबई वनडे में 10 विकेट से धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि उनके अंदर हमेशा से रनों की भूख रही है.

कोहली की टीम में है वापसी करने का माद्दा, हमें अपने खेल के टॉप पर बने रहना होगा : एरोन फिंच

वॉर्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वार्नर ने कप्तान एरोन फिंच (नाबाद110) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 258 रन की नाबाद साझेदारी की.

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है. हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रन पर रोककर बड़ा काम किया. हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे. हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे. हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी. हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे.’

विराट कोहली ने चौथे नंबर पर उतरने का किया बचाव, बोले-घबराने की जरूरत नहीं

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.