×

India vs Australia: कंगारू 'रन मशीन' ने भारतीय तेज गेंदबाजों को दी ये चेतावनी, कहा-नहीं डरता अब मैं उन...

दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 15, 2020 2:51 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 27 नवंबर से सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए कोहली एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास शुरू दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाजों को आगाह किया है कि वह शॉर्ट गेंदों से नहीं डरते.

पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके सामने शॉर्ट गेंद डालने से ऑस्ट्रेलिया को ही फायदा होगा. उन्होंने न्यूज कोर से कहा ,‘यदि टीमें मुझे शॉर्ट गेंद डालने की सोच रही है तो इससे हमारी टीम को ही फायदा होगा क्योंकि मैने अपने जीवन में ऐसी गेंदें इतनी खेल ली हैं कि अब तनाव नहीं होता.’

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले सत्र में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर ने चार बार स्मिथ को शॉर्टपिच गेंदों पर आउट किया था. स्मिथ ने कहा कि वेगनेर ने शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे उसे दोहरा नहीं सकेंगे.

उन्होंने कहा ,‘कुछ और विरोधी टीमों ने कोशिश की लेकिन उस तरह नहीं कर पाए, जैसा वेगनेर ने किया था. वह कमाल का गेंदबाज है.’

बुमराह, शमी, उमेश और नवदीप हैं टेस्ट टीम का हिस्सा

TRENDING NOW

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी. भारतीय तेज आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथ में होगी. उमेश यादव और नवदीप सैनी भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.