×

India vs Australia: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कंगारू बल्लेबाज ने भरी हुंकार, कहा-अब लय हासिल कर ली है

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी करने वाले स्मिथ 14 मैचों मे सिर्फ 311 रन बना पाए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 24, 2020 1:05 PM IST

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 3 टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें भिड़ेंगी. इस सीरीज को लेकर दोनों टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कहना है कि कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने लय हासिल कर ली है और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ढेरों रन बटोरने के लिए तैयार हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी करने वाले स्मिथ 14 मैचों मे सिर्फ 311 रन बना पाए और अधिकांश मैचों में वह जूझते नजर आए. स्मिथ ने हालांकि कहा है कि उन्होंने अब ‘लय’ हासिल कर ली है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

‘मैं आईपीएल के दौरान अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी निराश था’

श्रृंखला के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ‘सोनी नेटवर्क’ की आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में स्मिथ ने कहा, ‘मैं आईपीएल के दौरान अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी निराश था. मेरे स्तर के हिसाब से मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी. मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी.’

उन्होंने कहा, ‘जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं पिछले कुछ दिनों में वह कह रहे हैं कि मैंने लय हासिल कर ली है और मैं इसे लेकर रोमांचित हूं. इसलिए मैंने नेट पर और अधिक अभ्यास की योजना बनाई है और कुछ दिनों में इसका असर दिखेगा.’

‘यह इस अहसास से जुड़ा है कि मेरे हाथ किस तरह काम कर रहे हैं’

यह पूछने पर कि उन्हें कब लगा कि उन्होंने लय वापस हासिल कर ली है, स्मिथ ने कहा, ‘यह इस अहसास से जुड़ा है कि मेरे हाथ किस तरह काम कर रहे हैं. इसके बारे में बताना मुश्किल है लेकिन संभवत: दो दिन पहले तक मैं ऐसा महसूस नहीं कर रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद दो दिन पहले कुछ चीज काम कर गई. गेंद बल्ले से जहां टकरा रही थी वह जगह बदल गई. उस दिन ट्रेनिंग करते हुए मेरे चेहरे पर काफी मुस्कान थी. लय हासिल करने में मुझे सामान्य से अधिक समय लगा.’

TRENDING NOW

स्मिथ ने कहा, ‘कोविड (Covid-19 Lockdown) के दौरान मैंने चार महीने तक बल्लेबाजी नहीं की इसलिए अगर लय हासिल करने में अधिक समय लगा हो तो मुझे पता नहीं.’ स्मिथ ने स्वीकार किया कि आईपीएल के दौरान उन्होंने अपने प्राकृतिक खेल को बदलने का प्रयास किया जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग के दौरान इसे महसूस कियामैंने हमेशा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे बाकी श्रृंखला के लिए लय हासिल होती है.’