×

India vs Austraia: टेस्ट सीरीज को लेकर पांड्या ने दिया बयान, जानें- Lockdown में हासिल की किस में महारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2020 9:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में भी 90 या इससे ज्यादा रन की दो महत्वपूर्ण पारियां अपने नाम की थीं और इसके बाद टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला रन उगल रहा है.

पांड्या को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और उन्होंने आज भारत को टी20 सीरीज जिताने के बाद कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के साथ रुकें तो उन्हें इसमें कोई गुरेज नहीं है. साथ ही इस ऑलरांउडर खिलाड़ी ने कहा कि Lockdown के दौरान उन्होंने मैच फिनिश करने में महारत हासिल करने पर काम किया था.

पीठ की सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पांड्या ने अभी नियमित तौर पर गेंदबाजी शुरू नहीं की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर के मैचों में बल्ले से चमकदार प्रदर्शन किया, जिससे मेहमान टीम वनडे सीरीज के दो मैच गंवाने के बाद टी20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.

जब इस हरफनमौला खिलाड़ी से यह पूछा गया कि क्या वह 17 दिसंबर (India vs Australia Test Series) से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रूकना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘यह अलग तरह का मुकाबला है. मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए. मेरा मतलब मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन अंत में यह फैसला मैनेजमेंट पर है. इसलिए हां, मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ कह सकता हूं.

भारतीय हरफनमौला पंड्या ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरत के समय मैच फिनिश करने में महारत हासिल करने पर काम किया. आज सिडनी में खेले दूसरे मैच में पंड्या ने 22 गेंद में नाबाद 42 रन की आक्रामक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की 6 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान मैं जरूरत के समय मैच फिनिश करने पर ध्यान लगाना चाहता था. यह मायने नहीं रखता कि मैं ज्यादा रन जुटाऊं या नहीं.’ रविवार को टीम इंडिया की जीत के लिए SCG (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) में जो हालात बने वह इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए नए नहीं थे. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में ऐसे ही हालात में कुछ में जीत दिलाई है, जबकि कुछ में उनकी टीम को हार का भी सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘मैं कई दफा ऐसी स्थितियों में हो चुका हूं और मैंने अपनी गलतियों से सीख ली. मैं आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं और इससे खुद को प्रेरित करता हूं और अति आत्मविश्वासी नहीं बनता.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उस समय को याद रखता हूं, जब हमने बड़े स्कोर का पीछा किया और इससे मदद मिलती है.’ ‘मैन आफ द मैच’ पांड्या ने आज टी20 में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स पर 2 छक्के जमाए, जिससे भारत ने दो गेंद रहते जीत हासिल की.