×

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी हुई फ्लॉप, इयान चैपल ने IPL पर फोड़ा ठीकरा

सिडनी टेस्‍ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। भारत के पास पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट सीरीज जीतने का मौका है।

Ian Chappell © Getty Images

Ian Chappell (File Photo) © Getty Images

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल का मानना है कि मौजूदा समय में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम की खराब स्थिति के लिए आईपीएल और बिग बैश लीग (बीबीएल) जैसे टी-20 टूर्नामेंट जिम्‍मेदार हैं।

इयान चैपल ने कहा, “ऑस्‍ट्रेलिया टीम की मौजूदा स्थिति के लिए कई फैक्‍टर बराबरी के जिम्‍मेदार हैं। तकनीकी समस्‍या, एक प्रक्रिया के तहत कोचिंग की कमी, खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट पर ज्‍यादा फोकस देना और आईपीएल-बीबीएल जैसी लीग के दुष्‍परिणाम के कारण ऐसा हुआ है।”

पढ़ें:- स्टार्क, कमिंस, हेज़लवुड के प्रदर्शन से निराश मिशेल जॉनसन ने कहा, नए गेंदबाजों को मौका दें

उन्‍होंने कहा, “ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हम बस अपने युवाओं को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के अनुरूप तैयार नहीं कर पाए हैं। मेरी नजर में समस्‍या ये है कि हमारे पास मौजूद प्रतिभा परिवक्‍व नहीं हो पा रही है। नए युवा आगे आ रहे हैं, लेकिन वो दूसरी राह पर निकल गए हैं। मुझे लगता है इसमें कुछ हद तक सिस्‍टम भी जिम्‍मेदार है। क्‍लब और इंटर-स्‍टेट क्रिकेट में भी समस्‍या नजर आती है। वो लोग खिलाड़ियों में प्रतिभा का विकास नहीं कर रहे हैं।”

पढ़ें:- कप्तानी से हटाने और T20 टीम से बाहर किए जाने की उम्मीद थी: मिताली राज

इयान चैपल ने कहा, “आज कल ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्‍ड शील्‍ड की जगह बिग बैश लीग को ज्‍यादा तवज्‍जो दी जा रही है। भारत के पास इस मामले में कुछ बढ़त है। आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ी टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं और न ही भारतीय खिलाड़ी किसी और देश की टी-20 लीग में खेलते हैं। उन्‍हें भारत में ही टी-20 लीग खेलने के लिए काफी अच्‍छा पैसा मिलता है। भारत की जनसंख्‍या काफी अधिक है। ऐसे में उनके पास काफी अच्‍छा टैलेंट पूल भी है।”

trending this week