×

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से निकाले जाने के बाद Joe Burns ने BBL में जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, टीम को दिलाई जीत

Brisbane Heat vs Sydney Thunder मुकाबले में Joe Burns ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 4, 2021 8:19 PM IST

खराब फॉर्म के चलते ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से बाहर किए गए बल्‍लेबाज जो बर्न्‍स (Joe Burns) ने बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) में धमाकेदार पारी खेली. 36 गेंदों पर 50 रन बनाकर उन्‍होंने अपनी टीम ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat vs Sydney Thunder) को पांच विकेट से जीत दिलाई.

स्‍टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) और उनके साथी विल पुकोव्स्की के चोटिल होने के बाद जो बर्न्‍स (Joe Burns) को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट मैच के दौरान खेलने का मौका दिया गया था. हालांकि वो इस दौरान प्रदर्शन करने से पूरी तरह से चूक गए. आखिरी तीन पारियों में उन्‍होंने 0,4,8 रन बनाए.

सिडनी थंडर्स (Brisbane Heat vs Sydney Thunder)  के खिलाफ मुकाबले के दौरान जो बर्न्‍स (Joe Burns) का बल्‍ला चला. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सिडनी की टीम ने एलेक्‍स हेल्‍स की 26 गेंदों पर 46 रन की पारी, डेनियल सैम के 18 गेंदों पर 37 रन और लोकी फर्ग्‍यूसन की 34 गेंदों पर 35 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 174/8 रन बनाए. ब्रिसबेन हीट के मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले.

TRENDING NOW

लक्ष्‍य का पीछा करने के दोरान जो बर्न्‍स (Joe Burns) के अर्धशतक के अलावा जो डेन्‍ली ने 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. सलामी बल्‍लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. जिसकी मदद से बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने के बावजूद ब्रिसबेन हीट ने मैच पांच गेंद पहले ही अपने नाम कर लिया.