×

INDW VS AUSW 5th T20: ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन से जीता पांचवां टी-20 मैच, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

ऐश्ली गार्डनर और ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा, . ऐश्ली गार्डनर और ग्रेस हैरिस के बीच 62 बॉल में नाबाद 129 रन की साझेदारी हुई. ऐश्ली गार्डनर 32 बॉल में 66 रन और ग्रेस हैरिस 35 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम लक्ष्य के जवाब में 142 रन के स्कोर पर ढेर हो गई

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 20, 2022 10:10 PM IST

India Women VS Australia Women: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा है. ऐश्ली गार्डनर और ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा, . ऐश्ली गार्डनर और ग्रेस हैरिस के बीच 62 बॉल में नाबाद 129 रन की साझेदारी हुई. ऐश्ली गार्डनर 32 बॉल में 66 रन और ग्रेस हैरिस 35 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम लक्ष्य के जवाब में 142 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली.

India Women VS Australia Women 5th T20 Live मैच डिटेल्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी-20 मैच

तारीख- 20 दिसंबर 2022
समय- 7 PM (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
कहां देखें- स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग- Disney+ Hotstar

प्लेइंग-11:

भारत:
स्मृति मंधाना, शेफ़ाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजली सरवानी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया:
बेथ मूनी, तालिया मैक्ग्रा (कप्तान), एलीस पेरी, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, किम गार्थ, ऐनाबेल सदरलैंड, हेदर ग्रैम, अलाना किंग, फ़ीबी लीचफ़ील्ड, डार्सी ब्राउन