×

LIVE BLOG

Ind vs Aus 4th Test Day 4: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मेलबर्न टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 333 रन की बढ़त

India vs Australia 4th test Day 4 Scorecard and Updates Boxing Day Test Live

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

India vs Australia 4th test Day 4 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच (Boxing Day Test) रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है. नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रन (110 गेंद) की साझेदारी हो चुकी है.

इससे पहले जसप्रीत बुमराह (04 विकेट) और मोहम्मद सिराज (03 विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बड़े झटके दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दूसरी पारी में लाबुशेन (70) और पैट कमिंस (41) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पार नहीं खेल सका. मगर आखिरी के बल्लेबाज लियोन और बोलांड ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम खेल के चौथे दिन पहली पारी में 369 रन पर ढेर हो गई. नीतीश रेड्डी 114 रन की पारी खेलकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की लीड मिली है. पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन को तीन-तीन सफलता मिली.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 228/9

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 228 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है. नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रन (110 गेंद) की साझेदारी हो चुकी है. आखिरी विकेट ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: नाथन लियोन- स्कॉट बोलैंड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: नाथन लियोन- स्कॉट बोलैंड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार पहुंची. स्कॉट बोलांड और नाथन लियोन की आखिरी जोड़ी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. दोनों के बीच 23 रन (52 गेंद) की साझेदारी हो चुकी है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: पैट कमिंस आउट, ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट गंवाया

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: पैट कमिंस आउट, ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट गंवाया. रविंद्र जडेजा को मिला विकेट. कमिंस ने 41 रन की पारी खेली.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: मिचेल स्टॉर्क रन आउट, ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट गंवाया

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: मिचेल स्टॉर्क रन आउट, ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट गंवाया. 156 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, मार्नस लाबुशेन आउट

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: 148 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, मार्नस लाबुशेन आउट.  लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली. मोहम्मद सिराज को मिली तीसरी सफलता.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: मार्नस लाबुशेन- पैट कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: मार्नस लाबुशेन- पैट कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. भारत को मैच में वापसी करनी है तो इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 135/6

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 135/6. दूसरा सेशन भारत के नाम रहा. इस सेशन में 82 रन बने और चार विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 240 रन की हो चुकी है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: मार्नस लाबुशेन का एक और अर्धशतक. उन्होंने 150 गेंद में अर्धशतक बनाया था. उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 206 रन की हो चुकी है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: लाबुशेन को मिला जीवनदान, जायसवाल ने छोड़ा कैच

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live:  मार्नस लाबुशेन को मिला जीवनदान, यशस्वी जायसवाल ने स्लिप में छोड़ा कैच. आकाश दीप की गेंद पर दूसरी बार आज जायसवाल ने आसान कैच टपकाया है. लाबुशेन को 46 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, एलेक्स कैरी बुमराह का शिकार बने

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा 91 रन के स्कोर पर छठा झटका, एलेक्स कैरी बुमराह का शिकार बने. बुमराह को इस पारी में चौथी सफलता मिली है. कैरी ने सिर्फ दो रन की पारी खेली.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, मार्श आउट

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: जसप्रीत बुमराह कहर बरपा रहे हैं. भारत को मिली एक और सफलता. 85 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, मिचेल मार्श आउट. मार्श ने एक बार फिर निराश किया और खाता भी नहीं खोल सके.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, हेड बुमराह का शिकार बने

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, हेड बुमराह का शिकार बने. ट्रेविस हेड को एक बार फिर बुमराह ने अपना शिकार बनाया है. ट्रेविस हेड सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी ने लपका कैच. जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का यह 200वां विकेट है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को 80 रन के स्कोर पर लगा तीसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट, मोहम्मद सिराज को इस इनिंग में दूसरी सफलता मिली है. स्टीव स्मिथ ने 13 रन की पारी खेली.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: लंच ब्रेक का समय, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 53/2

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: लंच ब्रेक का समय, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 53/2. मार्नस लाबुशेन 20 रन और स्टीव स्मिथ 02 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 158 रन की हो चुकी है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौटे

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, उस्मान ख्वाजा (21 रन) पवेलियन लौटे.  मोहम्मद सिराज को मिली सफलता. 43 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया पहला विकेट, बुमराह का शिकार बने कॉन्स्टास

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया पहला विकेट, बुमराह का शिकार बने कॉन्स्टास. सैम कॉन्स्टास बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए और इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इस विकेट को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. 20 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: उस्मान ख्वाजा को मिला जीवनदान

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: उस्मान ख्वाजा को मिला बड़ा जीवनदान. दो रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गली में यशस्वी जायसवाल ने आसान कैच टपकाया.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत. सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: भारत की पहली पारी 369 पर सिमटी

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमटी. नीतीश रेड्डी 114 रन की पारी खेलकर आउट. नाथन लियोन की गेंद पर मिचेल स्टॉर्क ने लपका कैच ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की बढ़त मिली है.

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: चौथे दिन का खेल शुरू

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live: चौथे दिन का खेल शुरू, नीतीश रेड्डी- मोहम्मद सिराज क्रीज पर उतरे. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने

क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन आमने-सामने है. मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने नीतीश रेड्डी के शतक से वापसी की है. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रन के जवाब में नौ विकेट पर 358 रन बनाए थे. नीतीश रेड्डी (105) और मोहम्मद सिराज (02) बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 116 रन पीछे हैं.

trending this week