×

LIVE BLOG

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

T20 WC IND vs AUS
PIC- @BCCI

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना अब 27 जून को इंग्लैंड से होगा.

प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग-11): रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग-11): ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क.

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार

आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार. क्रीज पर हैं कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: मैथ्यू वेड आउट

अर्शदीप ने किया मैथ्यू वेड का शिकार. अपने खाते में किया दूसरा विकेट. वेड एक रन बनाकर लौटे पवेलियन. ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड को स्लिप में चलता किया. 7 विकेट कंगारू टीम के पवेलियन लौट चुके हैं.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: हेड लौटे पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने सबसे बड़े खतरे को टाल दिया है. ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. हेड 76 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: मार्कस स्टोयनिस आउट

अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोयनिस को सस्ते में पवेलियन भेज दिया है. 10 गेंद के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा दिए हैं. पहले मैक्सवेल और अब स्टोयनिस 2 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: मैक्सवेल आउट

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता. ग्लेन मैक्सवेल को किया क्लीन बोल्ड. मैक्सवेल 12 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: 4, 6,4,

मैक्सवेल ने जडेजा के पहले ही ओवर में बटोरे कुल 17 रन. तीनों बाउंड्री मैक्सवेल ने कमाल के स्विच हिट से बटोरी. 11 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया- 116/2

ट्रैविस हेड का धमाकेदार अर्धशतक. हेड ने चौके से पूरा किया अपना पचासा. 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 99/2. अब जीत के लिए 10 ओवरों में 107 रनों की दरकार और 8 विकेट शेष. हेड 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैक्सवेल 0 पर हैं.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup:अक्षर ने लपका शानदार कैच

अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपकते हुए कप्तान मिचेल मार्श को कर दिया है चलता. कुलदीप यादव की छोटी गेंद को मारने के चक्कर में अक्षर के एक हाथ में लपके गए. ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा बड़ा झटका.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: पावरप्ले समाप्त

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: 5 ओवर समाप्त

पहले झटके से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 48 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर डटे हुए हैं.

अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को किया चलता, वॉर्नर 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का टारगेट

IND vs AUS Live: कप्तान रोहित शर्मा के धमाके से टीम इंडिया ने खड़ा किया 205 रनों का स्कोर. ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का टारगेट है जो बिलकुल भी आसान नहीं होगा.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: दुबे आउट

मार्कस स्टोयनिस ने डेथ ओवर्स में शिवम दुबे को 28 रन के स्कोर पर किया चलता. डेविड वॉर्नर ने पकड़ा शानदार कैच.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: भारत को लगा चौथा झटका

रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार भी लौट गए हैं पवेलियन. सूर्या (31) बने स्टार्क का शिकार. भारत को 160 रन पर लगा चौथा झटका.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: रोहित शतक से चूके

रोहित शर्मा शतक से चूके. मिचेल स्टार्क ने यॉर्कर गेंद से उड़ाई गिल्लियां. जूते पर लगकर गेंद विकेट से जा टकराई. रोहित 41 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: ऋषभ पंत आउट

रोहित शर्मा का साथ देने तीसरे नंबर पर आए पंत पवेलियन लौट गए हैं. मार्कस स्टोयनिस ने बनाया पंत को शिकार. भारत 9 ओवर बाद- 102/2

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: रोहित ने किया कमाल

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: रोहित ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर ठोका अर्धशतक. इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज पचासा जड़ा. भारत का स्कोर 5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: मैच फिर से शुरू

बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हो गया है. रोहित का धमाका फिर से जारी हो गया है. अब अर्धशतक से 5 रन दूर हैं.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: बारिश ने रोका मैच

भारत का स्कोर- 4 ओवर में 37 रन 1 विकेट के नुकसान पर. भारतीय कप्तान ने 5वें ओवर का छक्के से आगाज किया और अपने 200 छक्के पूरे कर लिए. इसके बाद बारिश ने मैच रोक दिया है. रोहित 41 रन पर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: विराट कोहली डक पर आउट

विराट कोहली की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. हेजलवुड के ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हुए. टिम डेविड ने 26 मीटर हवा की दिशा के विपरीत दौड़कर कपिल देव स्टाइल में हैरतअंगेज कैच लपका.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: बाल-बाल बचे रोहित

पहली गेंद फुलटॉस जिसे रोहित ने डिफेंस किया. दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर मारने की कोशिश लेकिन गेंद स्लिप के फील्डर के पास गई. आउट की अपील लेकिन थर्ड अंपायर ने कहा कि टप्पा खाकर गई गेंद. तीसरी गेंद पर आया चौका.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: सलामी जोड़ी मैदान में

रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर ओपनर पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. रोहित पहली गेंद का सामना करेंगे. मिचेल स्टार्क गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: रोहित शर्मा बोले

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाज़ी करते. हम स्कोर का पीछा करना चाहते थे. हम जानते हैं कि हम वास्तव में क्या कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे. मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. उम्मीद है कि यह एक और ऐसा मैच होगा जिसमें हम अच्छा करेंगे. इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.”

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: भारत की पहले बल्लेबाजी

ट़स जीतने के बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, “यह क्वार्टर फाइनल है, इसे लेकर उत्सुक हूं. भारत के खिलाफ चुनौती बड़ी है. हम पहले भी इस स्थिति में आ चुके हैं, अब हर मैच जीतना जरूरी है. एगर की जगह स्टार्क आए हैं.”

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग-11): रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग-11): ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता टॉस. भारत की पहले बल्लेबाजी. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव है. एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

IND vs AUS Live Score T20 World Cup: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाइव स्कोर; अपडेट

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में आज ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच भिड़ंत होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है.

trending this week