This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना अब 27 जून को इंग्लैंड से होगा.
प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग-11): रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग-11): ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क.
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह.
आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार. क्रीज पर हैं कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क.
अर्शदीप ने किया मैथ्यू वेड का शिकार. अपने खाते में किया दूसरा विकेट. वेड एक रन बनाकर लौटे पवेलियन. ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड को स्लिप में चलता किया. 7 विकेट कंगारू टीम के पवेलियन लौट चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह ने सबसे बड़े खतरे को टाल दिया है. ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. हेड 76 रन बनाकर आउट हुए.
अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोयनिस को सस्ते में पवेलियन भेज दिया है. 10 गेंद के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा दिए हैं. पहले मैक्सवेल और अब स्टोयनिस 2 रन बनाकर आउट हुए.
कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता. ग्लेन मैक्सवेल को किया क्लीन बोल्ड. मैक्सवेल 12 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
मैक्सवेल ने जडेजा के पहले ही ओवर में बटोरे कुल 17 रन. तीनों बाउंड्री मैक्सवेल ने कमाल के स्विच हिट से बटोरी. 11 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया- 116/2
ट्रैविस हेड का धमाकेदार अर्धशतक. हेड ने चौके से पूरा किया अपना पचासा. 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 99/2. अब जीत के लिए 10 ओवरों में 107 रनों की दरकार और 8 विकेट शेष. हेड 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैक्सवेल 0 पर हैं.
अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपकते हुए कप्तान मिचेल मार्श को कर दिया है चलता. कुलदीप यादव की छोटी गेंद को मारने के चक्कर में अक्षर के एक हाथ में लपके गए. ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा बड़ा झटका.
The fightback is 🔛
Mitchell Marsh and Travis Head flex their muscles and power Australia to 65/1 at the end of the Powerplay 💪#T20WorldCup | #AUSvIND | 📝: https://t.co/PF39Wfwh4b pic.twitter.com/RczKmQLX0E
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 24, 2024
पहले झटके से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 48 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर डटे हुए हैं.
अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को किया चलता, वॉर्नर 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.
IND vs AUS Live: कप्तान रोहित शर्मा के धमाके से टीम इंडिया ने खड़ा किया 205 रनों का स्कोर. ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का टारगेट है जो बिलकुल भी आसान नहीं होगा.
मार्कस स्टोयनिस ने डेथ ओवर्स में शिवम दुबे को 28 रन के स्कोर पर किया चलता. डेविड वॉर्नर ने पकड़ा शानदार कैच.
रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार भी लौट गए हैं पवेलियन. सूर्या (31) बने स्टार्क का शिकार. भारत को 160 रन पर लगा चौथा झटका.
रोहित शर्मा शतक से चूके. मिचेल स्टार्क ने यॉर्कर गेंद से उड़ाई गिल्लियां. जूते पर लगकर गेंद विकेट से जा टकराई. रोहित 41 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित शर्मा का साथ देने तीसरे नंबर पर आए पंत पवेलियन लौट गए हैं. मार्कस स्टोयनिस ने बनाया पंत को शिकार. भारत 9 ओवर बाद- 102/2
Rohit Sharma is on the charge ⚡
A rampant fifty from him powers India to 60/1 at the end of the Powerplay 🔥#T20WorldCup | #AUSvIND | 📝: https://t.co/amIpWtj5n8 pic.twitter.com/1iZYYZ8YP3
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 24, 2024
रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर ठोका अर्धशतक. इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज पचासा जड़ा. भारत का स्कोर 5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा.
बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हो गया है. रोहित का धमाका फिर से जारी हो गया है. अब अर्धशतक से 5 रन दूर हैं.
भारत का स्कोर- 4 ओवर में 37 रन 1 विकेट के नुकसान पर. भारतीय कप्तान ने 5वें ओवर का छक्के से आगाज किया और अपने 200 छक्के पूरे कर लिए. इसके बाद बारिश ने मैच रोक दिया है. रोहित 41 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. हेजलवुड के ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हुए. टिम डेविड ने 26 मीटर हवा की दिशा के विपरीत दौड़कर कपिल देव स्टाइल में हैरतअंगेज कैच लपका.
पहली गेंद फुलटॉस जिसे रोहित ने डिफेंस किया. दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर मारने की कोशिश लेकिन गेंद स्लिप के फील्डर के पास गई. आउट की अपील लेकिन थर्ड अंपायर ने कहा कि टप्पा खाकर गई गेंद. तीसरी गेंद पर आया चौका.
रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर ओपनर पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. रोहित पहली गेंद का सामना करेंगे. मिचेल स्टार्क गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाज़ी करते. हम स्कोर का पीछा करना चाहते थे. हम जानते हैं कि हम वास्तव में क्या कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे. मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. उम्मीद है कि यह एक और ऐसा मैच होगा जिसमें हम अच्छा करेंगे. इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.”
ट़स जीतने के बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, “यह क्वार्टर फाइनल है, इसे लेकर उत्सुक हूं. भारत के खिलाफ चुनौती बड़ी है. हम पहले भी इस स्थिति में आ चुके हैं, अब हर मैच जीतना जरूरी है. एगर की जगह स्टार्क आए हैं.”
भारत (प्लेइंग-11): रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग-11): ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता टॉस. भारत की पहले बल्लेबाजी. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव है. एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.