×

India vs Australia: मोहम्मद सिराज ने बताया- ऑस्ट्रेलिया में अपनी कामयाबी का राज

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी तेज गेंदबाजी और स्विंग पर नियंत्रण से सभी को प्रभावित किया है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक अपने 16 विकेट गंवा चुकी है और इनमें से 3 विकेट डेब्यू...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 28, 2020 4:57 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी तेज गेंदबाजी और स्विंग पर नियंत्रण से सभी को प्रभावित किया है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक अपने 16 विकेट गंवा चुकी है और इनमें से 3 विकेट डेब्यू स्टार मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किए है.

सिराज ने मैच की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के विकेट लिए और दूसरी पारी में अब तक वह ट्रेविस हेड (Trevis Head) का विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस तेज गेंदबाज ने अपनी कामयाबी का श्रेय 5 साल तक घरेलू क्रिकेट में की गई कड़ी मेहनत को दिया है.

26 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज ने नवंबर- 2015 में हैदराबाद के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट अपना डेब्यू किया था. मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत से पहले वह भारत A के लिए भी कई मैच खेल चुके हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज मीडिया से मुखातिब होने आए.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन ने मेरी मदद की है. मैं लगातार बुनियादी चीजों पर अपना फोकस रख पाया. मैंने ज्यादा कोशिश नहीं की. हमारा प्लान बुनियादी चीजों पर टिके रहना और धैर्य बनाए रखना था. विकेट भी काफी धीमी है इसलिए हमें अपनी बुनियादी चीजों पर ही ध्यान देना पड़ा.’

उन्होंने कहा कि टेस्ट में गेंदबाजी करने और घरेलू क्रिकेट में 4 दिवसीय मैचों में गेंदबाजी करने में ज्यादा अंतर नहीं है. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हालांकि टेस्ट क्रिकेट की अलग वेल्यू है. हमें इस स्तर पर उसी तरह से गेंदबाजी करनी पड़ती है, जिस तरह से हम घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से करते हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि मैं अच्छा कर रहा हूं और मैं भविष्य में भी अच्छा करना चाहता हूं.’

इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को भी श्रेय दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार भरत सर से हैदराबाद में मिला था. वह गेंदबाजों को आत्मविश्वास देते हैं. उन्होंने मुझे कहा था कि तुम उस तरह के गेंदबाज हो जो किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हो. इस तरह के शब्दों से आपको आत्मविश्वास बढ़ता है. वह यहां मेरे साथ हैं, मुझे आत्मविश्वास दे रहे हैं.’

TRENDING NOW

इनपुट : IANS