×

वनडे सीरीज जीत के बाद कोच शास्त्री बोले- अब कोई नहीं कह सकता कि हम कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेले

ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत के बाद बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत कइयों ने कहा था कि यह पूरी मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2020 10:52 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरू वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से हारने वाली टीम इंडिया ने शानदार वापसी कर आखिर के दोनों वनडे जीतकर सीरीज जीती.

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से रौंदा

सीरीज जीत से गदगद टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया पर भारत की टेस्ट सीरीज में जीत की सराहना नहीं करने वाले आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब कोई नहीं कह सकता कि हम कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेले.

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीती थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे.

बकौल शास्त्री, ‘इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कोई नहीं कह सकता कि हम कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारे. मुंबई में हारने के बाद लगातार दो मैच जीतना और इतनी यात्रा के बीच जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैचों में टॉस जीता.’

रोहित-कोहली की दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा 2-1 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत के बाद बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत कइयों ने कहा था कि यह पूरी मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं थी. इस बार हालांकि जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने हराया, उसमें स्मिथ और वॉर्नर दोनों थे.

TRENDING NOW

टीम इंडिया सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी जहां उसे 5 टी-20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने हैं.