×

IND vs AUS: प्‍लेइंग इलेवन से रिषभ पंत-शार्दुल ठाकुर बाहर, इन्‍हें मिला मौका

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का मौका दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 17, 2020 1:11 PM IST

राजकोट में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय टीम में दो बदलावा किए गए हैं. नवदीप सैनी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा चोटिल रिषभ पंत की जगह मनीष पांडे को जगह मिली है.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विराट कोहली ने टॉस के दौरान कहा, “रात साढ़े आठ से नौ बजे हल्‍का ड्यू रहने की संभावना है. ऐसे में हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते.”

मुंबई वनडे में 10 विकेट से करारी हार के कारण भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी चाहेगी कि राजकोट वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी पर आकर खड़े जो सकें.

भारत का प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्‍पा.

पिच रिपोर्ट

TRENDING NOW

राजकोट की विकेट बल्‍लेबाजी के लिए बेहद अच्‍छी है. पिच देखने में एक दम सपार्ट नजर आ रही है. जिससे समझा जा सकता है कि बल्‍ले पर गेंद आसानी से आएगी. पिच पर हल्‍की दरारे है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है. राजकोर्ट में ड्यू फैक्‍टर ज्‍यादा काम नहीं आएगा.