×

Ind vs Aus: मार्नस लाबुशाने ने कहा- महान गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन, योजना बनाकर ऑस्ट्रेलिया आए हैं

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 1, 2021 10:39 AM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) ने टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को महान गेंदबाज बताया है। लाबुशाने का कहना है कि अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं जो कि काफी सोच समझकर अपनी योजना तैयार करते हैं।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले लाबुशाने ने कहा, “मैंने इस सीरीज से पहले कभी भी अश्विन का सामना नहीं किया था इसलिए मेरे पास तुलना करने के लिए कोई और सीरीज नहीं है लेकिन आप इस तरह के आंकड़े बिना महान गेंदबाज और विचारक बने हासिल नहीं कर सकते जैसे अश्विन के पास हैं।”

उन्होंने कहा, “वो तैयारी के साथ आया है और वो अपनी फील्ड काफी चालाकी से लगा रहे हैं। हम कई बार उनके जाल में फंस चुके हैं।”

लाबुशाने ने अश्विन की गेंदबाजी के साथ भारतीय टीम के फील्ड प्लेसमेंट की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “वो निश्चित रूप से फील्ड के लिए योजना बनाकर आए हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे स्टंप नहीं छोड़ रहे हैं और एक मजबूत लेग-साइड फील्ड लगाए हैं। इससे आपके रन बनाने की गति कम हो जातीहै क्योंकि लेग साइड पर आपके जो शॉट चार रन के लिए जाते थे। एक रन के लिए ही जा रहे हैं।”

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा, “वो कैच लेने वाले खिलाड़ियों को हमेशा खेल में रख रहे हैं। इसलिए आपको अनुशासित होना पड़ता है जो उन्होंने दिखाया जब मैंने किनारे पर हल्का शॉट खेला और लेग स्लिप पर कैच आउट हुआ।”

TRENDING NOW

टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।