This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BCCI ने रोहित शर्मा की फोटो अपलोड कर कहा-इंजन स्टार्ट हो चुका है
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2020 3:37 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आधी टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और उन्होंने आज मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने फील्डिंग में अपने हाथ आजमाए और उन्होंने कुछ तेज तर्रार कैचिंग का अभ्यास किया. बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा की कैच प्रैक्टिस की दो तस्वीरों को अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है.
इससे पहले रोहित दो सप्ताह पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे. लेकिन इन दिनों कोविड-19 के चलते जरूरी हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत वह यहां पहुंचने बाद 14 दिनों तक क्वॉरंटीन में थे. इसी वजह से वह टीम से दूर थे. बुधवार को जब उनका क्वॉरंटीन पीरियड पूरा हो गया तो वह मेलबर्न में टीम के साथ जुड़े. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अब पितृत्व अवकाश के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में रोहित के टीम में आने से टीम के बल्लेबाजी क्रम को लाभ मिलेगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा की ये दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए इन्हें कैप्शन दिया, ‘इंजन स्टार्ट हो रहा है और जो होने वाला है उसकी यह छोटी झलक है.’
The engine is just getting started and here is a quick glimpse of what lies ahead. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/3UdwpQO7KY
— BCCI (@BCCI) December 31, 2020
एक ओर जहां रोहित मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे तो वहीं भारतीय दल के बाकी खिलाड़ियों ने सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद दो दिनों का आराम करना बेहतर समझा.
रोहित शर्मा इस दौरे की शुरुआत से पहले आईपीएल में खेल रहे थे. यहां उन्हें हेम्स्ट्रिंग इंजरी हो गई, जिसके बाद वह बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में रिहैब के लिए पहुंचे. 11 दिसंबर तक रोहित इस इंजरी से पूरी तरह उबर गए और उन्होंने बीसीसीआई द्वारा तय मानकों पर अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया, जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आ गए. अब सीरीज में बाकी बचे 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इस सीनियर बल्लेबाज से एक खास चमत्कार की उम्मीद है.
TRENDING NOW
4 टेस्ट मैच की यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन मेलबर्न में उसने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.