×

बॉक्सिंग डे टेस्ट में होंगे 4 बड़े बदलाव; गिल, जडेजा, पंत और राहुल को मिलेगा मौका

चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 21, 2020 2:21 PM IST

एडिलेड ओवल में शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव करेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक मोहम्मद सिराज चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह खेल सकते हैं।

साथ ही पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। वहीं कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी शुबमन गिल बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा बन सकते हैं और हनुमा विहारी की जगह रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। रिषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह ले सकते हैं।

बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा, “सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल ले सकते हैं, प्रतिभावान युवा खिलाड़ी शुबमन गिल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, नंबर चार पर विराट कोहली की जगह खेलेंगे। हनुमा विहारी की जगह फिट हो चुके रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। ऋद्धिमान साहा अपना विकेटकीपर बल्लेबाज का स्पॉट रिषभ पंत के हाथों खो सकते हैं।”

दुखद: सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त विजय शिरके की कोरोना वायरस से मौत

TRENDING NOW

पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों फ्लॉप रहे शॉ की बल्लेबाजी तकनीक सवालों के घेरे में है। शॉ कंगारू तेज गेंदबाजों के खिलाफ फ्रंटफुट चलाने में संघर्ष करते दिखे, साथ ही उनके बैट और पैड के बीच का गैप दोनों पारियों में उनके आउट होने का कारण बना। पूर्व क्रिकेटरों टॉम मूडी और गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा कि ये शॉ की नहीं बल्कि चयनकर्ताओं की जल्दी है और उन्हें इस दौरे पर नहीं चुना जाना चाहिए था।