×

भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने नटराजन

तमिलनाडु के टी नटराजन डेब्यू पर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 16, 2021 11:20 AM IST

तमिलनाडु प्रीमियर लीग से इंडियन प्रीमियर लीग और फिर नेट गेंदबाज से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने तक का सफर तय करने वाले टी. नटराजन ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन कर डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर होने का कीर्तिमान हासिल किया है।

अपनी घातक यॉर्कर गेंदो के लिए मशहूर नटराजन शुक्रवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुल तीन विकेट लिए और मेजबान टीम को 369 रनों पर समेट में अहम भूमिका निभाई।

WATCH: गाबा में बिना स्टिकर के बैट से खेलने उतरे शुबमन गिल, ये है कारण

नटराजन ने इस मैच की पहली पारी में 78 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के लिए डेब्यू मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला लेफ्ट आर्म पेसर होने का रिकार्ड रुद्र प्रताप सिंह के नाम है, जिन्होंने 2005-06 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 89 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

TRENDING NOW

आरपी सिंह ने 1952-53 सीजन में लखनऊ में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करते हुए 97 रन देकर तीन विकेट लेने वाले एसएस नयालचंद के रिकार्ड को पीछे छोड़ा था। अब नटराजन भी नयालचंद से आगे निकल गए हैं।