×

India vs Australia: टेस्ट इतिहास में भारत का शर्मनाम रिकॉर्ड, टि्वटर पर यूं ट्रोल हुई टीम इंडिया

भारत ने आज टेस्ट इतिहास का अपना सबसे कम टोटल स्कोर बनाया है. इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद टि्वटर पर टीम इंडिया ट्रोल हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 19, 2020 1:32 PM IST

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (India vs Australia Pink Ball Test) खेल रही टीम इंडिया ने शनिवार को हाथ हाई बाजी निकाल दी. शुक्रवार को भारत ने मेजबान टीम को मात्र 191 रन पर ऑल आउट कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी. लेकिन मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने उससे जैसे सब कुछ छीन लिया. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने तीसरे दिन के पहले ही सत्र में उसकी पूरी पारी को मात्र 36 रन पर ढेर कर दिया.

भारत ने शुक्रवार को अपना एक विकेट गंवाया था और आज जोश हेजलवुड ने (5/8) और पैट कमिंस ने (4/21) भारतीय पारी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. मोहम्मद शमी चोटिल होकर पवेलियन लौटे. यह भारतीय टेस्ट इतिहास का सबसे कम टोटल है. इससे पहले टीम इंडिया का एक पारी में सबसे कम स्कोर 42 रन था, जो उसने साल 1974 में लॉर्ड्स टेस्ट में बनाया था.

ओवरऑल बात करें तो यह टेस्ट इतिहास का यह चौथा सबसे कम स्कोर है और भारत न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद दुनिया की चौथी टीम बना है. टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा मौका है, जब किसी टीम ने अपनी पूरी पारी में सिर्फ 36 रन बनाए हैं.

इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर टीम इंडिया खूब ट्रोल हो रही है. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय बल्लेबाबजों के स्कोरकार्ड को हमेशा के लिए भूल जाने वाले OTP (वन टाइम पासवर्ड) बताया है-

https://twitter.com/virendersehwag/status/1340168652906135552?s=20

वीरू ने अपने टि्वटर हैंडल भारतीय पारी में बल्लेबाजों का स्कोर को भूल जाने वाला OTP कहा. उन्होंने लिखा, ‘भूला देना वाला OTP यह है- 49204084041.’

https://twitter.com/Yttomarcr7/status/1340168883089469440?s=20

भारतीय पारी लड़खड़ाई तो इन जनाब को सूर्यास्त की बात याद आ गई. लेकिन यह डे-नाइट टेस्ट है. यहां सूर्यास्त के बाद फ्लड लाइट काम करेगी और मैच तो चलता ही रहेगा.

https://twitter.com/Kush_official_/status/1340171338787377157?s=20

यह हैं टेस्ट पारी के सबसे कम टोटल

https://twitter.com/ICC/status/1340184904374599680?s=20

 

जनाब एमएस धोनी (MS Dhoni) तो हमेशा याद आएंगे.

https://twitter.com/Tobo_bolta_hain/status/1340173129339924481?s=20

अरे ये जनाब तो कोचिंग को ही जिम्मेदार मान रहे हैं. अरे भइया रवि शास्त्री की कोचिंग में ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 भी रही है. इतना भी क्या नाराजगी.

https://twitter.com/Pun_nay/status/1340175287749758976?s=20

TRENDING NOW

जी हां. ऐसा रिएक्शन तो आज हर भारतीय का है.