×

वॉटसन ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज में इस टीम को बताया जीत का दावेदार

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज छह दिसंबर से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 2, 2018 9:11 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज को लेकर हर क्रिकेट पंडित अपने तरीके से आकलन कर रहा है। कोई स्‍टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में भारत को मोस्‍ट फेवरेट बता रहा है तो किसी का कहना है कि ऑस्‍ट्रेलिया की कंडीशन में मेजबान टीम के गेंदबाजी लाइनअप के सामने भारतीय बल्‍लेबाज टिक नहीं पाएंगे। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज शेन वॉटसन का मानना है कि चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान उनकी टीम हावी रहेगी।

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान शेन वॉटसन ने कहा, “ऑस्‍ट्रेलिया के पास अपने होम ग्राउंड पर खेलने का बड़ा एडवांटेज रहेगा। अगर इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे हम अपने घर पर बहुत ज्‍यादा बार नहीं हारे हैं। हां, मौजूदा समय में भारत के पास हमें अपने घर पर हराने का सबसे अच्‍छा मौका है। उनके पास अपने घर से बाहर जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती रहेगी।”

शेन वॉटसन ने कहा, “साउथ अफ्रीका के मुकाबले ऑस्‍ट्रेलिया में कंडीशन काफी अलग हैं। देखना होगा कि विकेट किसी तरह से बनाई गई है। कुकाबुरा गेंद से 10 ओवरों के बाद भी ज्‍यादा मदद नहीं मिलेगी। ये एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन भारत के पास काफी मजबूत तेज गेंदबाजी लाइनअप है। जसप्रीत बुमराह अलग एंगल से गेंदबाजी करते  है। भारत की गेदबाजी में काफी विविधता है। ऐसे में ये ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाजों के लिए बड़ा टेस्‍ट होगा।”

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम बिना स्‍टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वॉटसन ने कहा, “हर व्‍यक्ति की अपनी खेलने की शैली होती है। कोई आक्रमक क्रिकेट खेलता है तो किसी का अपना ही खेल का तरीका होता है। ये हर व्‍यक्ति के अपने व्‍यक्तित्‍व पर निर्भर करता है। अगर एक साथ मिलकर टीम अपना सर्वश्रेष्‍ठ दे रही है तो वो अच्‍छा ही खेलेगी।”

TRENDING NOW

शेन वॉटसन ने कहा, “इस बात में कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ और वार्नर की गैर मौजूदगी में टीम में बड़ी खाई नजर आती है, लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि हमारी टीम में इसके बावजूद अच्‍छा प्रदर्शन कर इस खाई को भरने की क्षमता है। हमारा गेंदबाजी अटैक अब भी काफी मजबूत है। विराट एक बड़ी भूमिका निभाने वाला है। इसके अलावा टीम में अन्‍य कई अच्‍छे बल्‍लेबाज भी हैं। भारत का बल्‍लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। मुझे लगता है कि ये काफी मजेदार टेस्‍ट सीरीज होने वाली है।”