×

पर्थ में मैच देखने नहीं आए ज्‍यादा दर्शक, वाका चीफ ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया पर उठाए सवाल

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 16, 2018 3:22 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है लेकिन स्‍टेडियम में दर्शकों की संख्‍या काफी कम है। वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) की चेयरमैन क्रिस्‍टीना मैथ्‍यूज का मानना है कि स्‍टेडियम में दर्शकों की कमी के लिए पूरी तरह से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया जिम्‍मेदार है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की खराब नीतियों के कारण ही फैन्‍स मैच देखने के लिए स्‍टेडियम तक नहीं आ पा रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ टेस्‍ट के पहले दिन 20,746 दर्शक मैच देखने पहुंचे। दूसरे दिन मैच देखने आए दर्शकों की संख्‍या में काफी कमी आ गई। क्रिस्‍टीना मैथ्‍यूज ने एसइएन रेडियो से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम एक टीम की तरह काम कर रहे हैं। हमने थोड़ा बहुत विश्‍वास गंवाया है। जो भी साउथ अफ्रीका में हुआ वो सभी के लिए एक अपमान की तरह था। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की लापरवाही के कारण लोगों की नजर में क्रिकेट बदनाम हुआ।

पढ़ें: वेलिंगटन टेस्‍ट: लैथम के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड को बढ़त

क्रिस्‍टीना मैथ्‍यूज ने कहा कि आने वाली सर्दियों में हमें पहले वर्ल्‍ड कप और फिर एशेज सीरीज खेलनी है। अगर हमने तीन चार साल पहले इस संबंध में प्‍लानिंग की होती तो आज हम 30 से 35 हजार दर्शक मैदान में जरूर देख रहे होते। पिछले नौ महीने में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट में जो हुआ उसकी हमने कभी उम्‍मीद नहीं की थी। उस घटना का ऑस्‍ट्रेलिया में क्रिकेट पर असर पड़ा।

पढ़ें: जलज सक्‍सेना ने निकाले नौ विकेट, दिल्‍ली को पारी और 27 रन से मिली हार

TRENDING NOW

क्रिस्‍टीना मैथ्‍यूज ने माना कि जैसे-जैसे ऑस्‍ट्रेलिया की टीम एक बार फिर पहले की तरह खेलने लगेगी तो दर्शकों की संख्‍या में भी इजाफा होगा। बता दें कि बॉल टैंपरिंग विवाद में स्‍टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए बैन किया गया। बैनक्रॉफ्ट पर लगे बैन की अवधि 29 दिसंबर को खत्‍म हो रही है। बैनक्रॉफ्ट घरेलू क्रिकेट में वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया से ही खेलते हैं।