×

विल पुकोवस्की को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी: गिलक्रिस्ट

बोले-चयनकर्ता दबाव का सामना कर रहे जो बर्न्स को बाहर करने से हिचक रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2020 1:16 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कंगारूओं की सरजमीं पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी जबकि पहला टेस्ट 17 दिसंबर को खेला जाएगा। एडिलेड में खेला जाना वाला ये टेस्ट डे नाइट होगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि उभरते हुए बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी क्योंकि चयनकर्ता दबाव का सामना कर रहे जो बर्न्स को बाहर करने से हिचक रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने हालांकि स्वीकार किया कि पुकोवस्की को खिलाने के ‘ठोस कारण’ हैं।

BBL-10: कार्लोस ब्रेथवेट ने सिडनी सिक्सर्स से किया करार

गिलक्रिस्ट ने कहा कि पुकोवस्की के शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक के साथ मजबूत दावा पेश करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पारी का आगाज करने के लिए बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जांची-परखी जोड़ी पर भरोसा करने की संभावना है।

गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू’ से कहा, ‘यह सिर्फ मेरा नजरिया है लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता और टीम जो बर्न्स और डेविड वार्नर की साझेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं। पुकोवस्की का दावा मजबूत है लेकिन वे बेहद ठोस कारण के बिना इस साझेदारी (वॉर्नर और बर्न्स) को तोड़ने से हिचकेंगे। उनका मानना है कि वे एक दूसरे का साथ देते हैं।’

गिलक्रिस्ट ने कहा कि बर्न्स भले ही बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहा हो लेकिन टीम और चयनकर्ता वॉर्नर के साथ उनकी साझेदारी के महत्व को समझते हैं।

भारत के खिलाफ किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार है ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर

TRENDING NOW

बर्न्स इस साल 11.4 के औसत से ही रन बना पाए हैं और इस दौरान सिर्फ एक बार 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे लेकिन पिछली गर्मियों में 32 के औसत से 256 रन बनाकर वह आस्ट्रेलिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे।