×

भारत के खिलाफ किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार है ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर

एबट का मानना है कि उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2020 9:08 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबट का कहना है कि वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं। एबट गेंदबाजी के साथ लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस पेसर का कहना है कि नेशनल टीम में जगह बनाने के बाद वह अपने आंसूओ को नहीं रोक पा रहे थे।

शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाले एबॉट बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में एक शतक लगाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे।

WBBL विलेज में क्रिकेटर पत्‍नी एलिसा हेली के साथ प्रैक्टिस करेंगे मिशेल स्‍टार्क, ये है वजह

एबॉट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘एक मिनट के लिए मुझे अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था। मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं। मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहूंगा।’

इस ऑलराउंडर ने कहा कि मुख्य रूप से हरफनमौला होने के बावजूद वह बल्लेबाजी में भी आलराउंडर के रूप में खेलना चाहते हैं।

सिडनी में एक सप्‍ताह से नहीं आया COVID-19 का नया मामला, टीम इंडिया को मिलेंगी अतिरिक्‍त रियायतें

उन्होंने कहा,’मैं खुद को एक गेंदबाज के अलावा बल्लेबाजी के रूप में भी देख सकता हूं। लेकिन अगर मुझे उपरीक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और अगर चयनकर्ता तथा कप्तान टिम पेन ऐसा सोचते हैं कि मैं यह कर सकता हूं तो मैं इस पर दोबारा नहीं सोचूंगा। एक बल्लेबाज के होने मैं बल्लेबाजी भी कर सकता हूं और जो भी काम मेरे सामने होगा, मैं उसे करूंगा।’

TRENDING NOW

एबट का मानना है कि उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा।