×

सुपरमैन बनकर रिद्धिमान साहा ने लिया ये असंभव कैच

साहा ने एक बड़ी छलांग लगाई और एक नामुमकिन कैच को पकड़ लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 23, 2017 5:57 PM IST

new

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने जता दिया कि वह क्यों भारतीय विकेटकीपर के लिए पहला चुनाव हैं। साहा ने स्टीव ओ. कीफे का शानदार कैच लिया और मैदान में उपस्थित सभी लोगों को हक्का- बक्का छोड़ दिया। दरअसल उमेश यादव की बाहर जाती हुई गेंद को कीफे ने खेलने की कोशिश की थी और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप के क्षेत्र में उछल पड़ी। साहा ने एक बड़ी छलांग लगाई और एक नामुमकिन कैच को पकड़ लिया। इसकी अगली गेंद पर ही उमेश ने ल्योन को भी आउट कर दिया और मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इस तरह उमेश ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट ले डाले। हालांकि, वह अपनी हैट्रिक से चूक गए।

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क(57) और जॉश हेजलवुड 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से मैट रैनशॉ ने सर्वाधिक 68, मिचेल स्टार्क ने 57* रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर 38 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 27 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के कुल चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।  ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड यहां देखें

 

TRENDING NOW

इसी वजह से एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 205 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। बाद में स्टार्क ने जबरदस्त हिटिंग की और चौकों- छक्कों की झड़ी लगा दी। स्टार्क ने अपनी 57 रनों की नाबाद पारी के दौरान कुल 5 चौके और 3 छक्के जड़े। साथ ही 98.27 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। भारत की ओर से उमेश यादव ने सर्वाधिक 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट निकाले। इसके अलावा जडेजा ने दो और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से दल्दी निपटाने पर होगा।