×

खलील और उनादकट में से किसे मिलेगा मौका, इसपर सबकी रहेगी नजर

विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किए गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 14, 2019 1:26 PM IST

भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए विश्व कप को ध्यान में रखकर शुक्रवार को मुंबई में टीम का चयन करेंगे।

विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किए गए हैं। इनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का एक स्थान भी शामिल है जिसमें चयनकर्ता जयदेव उनादकट और खलील अहमद में से किसी एक पर अंतिम मुहर लगाना चाहेंगे।

पढ़ें: टीम का मूल्य बढ़ाते हैं जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी: राजस्थान रॉयल्स के कोच

भारतीय टीम 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी। यह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी।

केएल राहुल भी तीसरे ओपनर के दावेदारों में शामिल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पता चलेगा कि रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन खिलाड़ी विशेषज्ञ बल्लेबाज और दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जाएगा। केएल राहुल भी इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ दो अच्छी पारियां खेलने के बाद तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दौड़ में शामिल हो गए हैं।

टी-20 में रोहित को दिया जा सकता है विश्राम

वनडे सीरीज से पहले दो टी-20 मैच होंगे जिनमें उप कप्तान रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है ताकि वह वनडे के लिए तरोताजा होकर उतर सकें।

13 खिलाडि़यों की जगह लगभग पक्‍की

चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए 13 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। इनमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं।

बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिए करेंगे वापसी

कप्तान कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिए वापसी करेंगे। चयनकर्ताओं के 16 या 17 खिलाड़ियों के ही चयन करने की उम्मीद है।

अंतिम दो स्थानों के लिए कम से कम चार दावेदार मैदान में है और यह इस पर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन किस तरह का संयोजन चाहता है।तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी और भुवनेश्वर का होना तय है ऐसे में विविधता प्रदान  करने के लिए चयनकर्ता टीम में बाएं हाथ के सीमर को रखना चाहेंगे।

पढ़ें:  धोनी ने खोया आपा, खलील अहमद को लगाई फटकार

राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज खलील ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले थे और वह अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उनादकट रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर से दौड़ में शामिल हो गए हैं। उनकी अगुवाई में सौराष्ट्र रणजी फाइनल में पहुंचा था।

उनादकट परिपक्व गेंदबाज है। वह अब पहले से अधिक विविधतापूर्ण और तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल को ध्यान में रखें तो वह सबसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं। पंत और कार्तिक में से किसी एक का चयन करने के लिए चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी पड़ेगी। ये दोनों ही अच्छे फिनिशर है। पंत को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में भी रखा जा सकता है। राहुल भी इस स्थान के लिये दौड़ में हैं। उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन भी हासिल है।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)