इंग्लैंड के खिलाफ मिली सफलता को जारी रखेगी टीम इंडिया: अनिल कुंबले

नौ फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे एतिहासिक टेस्ट से पहले कोच कुंबले ने कहा टीम इंडिया अपना प्रदर्शन जारी रखेगी।

By Gunjan Tripathi Last Published on - February 7, 2017 3:28 PM IST
अनिल कुंबले © Getty Images
अनिल कुंबले © Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का अगला निशाना है पड़ोसी बांग्लादेश। नौ फरवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले इस एतिहासिक टेस्ट में भारतीय टीम टेस्ट की शीर्ष टीम की तरह ही खेलेगी। चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगी और अब कोच अनिल कुंबले ने भी इस बात पर अपना मत दिया है। बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कोच कुंबले ने कहा, “बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते, उन्होंने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है हालांकि नतीजे उनके पक्ष में नहीं थे। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को आउट करने के लिए भाग्य की जरूरत: डैरन लैहमेन

वहीं टीम इंडिया की रणनीति के बारे में कुंबले ने कहा, ” हम वहीं से खेल की शुरुआत करेंगे जहां से इंग्लैंड सीरीज खत्म हुई थी। यह हमारे लिए अच्छा घरेलू सत्र रहा है और हमारी कोशिश इस सफलता को बनाए रखने की होगी। इस सीरीज के बाद हमें और भी टेस्ट मैच खेलने हैं हम इस बात का ध्यान रखेंगे।” भारत ने अब तक दो लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीती हैं और आईसीसी रैंकिग में शीर्ष स्थान पाया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी तैयारी कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पास निजी कीर्तिमान हासिल करने का भी मौका होगा। ये भी पढ़ें: एलिस्टेयर कुक पर कप्तानी का दबाव बढ़ गया था: एंड्रयू स्ट्रॉस

Powered By 

भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगी। वहीं विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर और मुरली विजय जैसे बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों पर भारी पड़ेंगे।