×

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा- हमारा ध्यान क्रिकेट पर है, प्रदूषण पर नहीं

भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 दिल्ली में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - November 3, 2019 8:38 AM IST

बांग्लादेश टीम की बैठक में खराब वायु गुणवत्ता का मुद्दा भी उठा लेकिन कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने कहा कि अब समय क्रिकेट पर ध्यान देने का है क्योंकि मौसम की परिस्थितियां उनके हाथ में नहीं हैं। बांंग्लादेश को टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 3 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेलना है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित की गई है। साथ ही 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

महमुदुल्लाह ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, ‘‘असल में हमने इन परिस्थितियों पर चर्चा की। यह हमारे नियंत्रण में है। हम कल होने वाले मैच और उसे जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

विराट कोहली ने तीन सेकेंड में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए हां कर दी थी : सौरव गांगुली

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां नहीं खेले हैं। जब हम यहां आए तो धुंध थी और ये हम सभी जानते हैं। लेकिन खिलाड़ी पिछले तीन दिनों से अभ्यास कर रहे है और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे नियंत्रण में नहीं है और हमें अपनी क्रिकेट पर ध्यान देना होगा।’’