×

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए रिद्धिमान और पार्थिव दोनों को मिल सकती है टीम में जगह

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए आज टीम इंडिया का चयन किया जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 31, 2017 10:23 AM IST

रिद्धिमान साहा और पार्थिव पटेल  © AFP (File Photo)
रिद्धिमान साहा और पार्थिव पटेल © AFP (File Photo)

नई दिल्ली। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति जब बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का चयन करेगी तो इसमें फिटनेस हासिल कर चुके विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की वापसी की उम्मीद है। विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होकर साहा बाहर हो गए थे लेकिन उन्होंने ईरानी ट्राफी मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़कर गुजरात के खिलाफ शेष भारत को जीत दिलाते हुए शानदार वापसी की।

चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद ने हाल में कहा था कि साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर हैं लेकिन समिति पार्थिव पटेल की फॉर्म को भी ध्यान में रखेगी। इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्धशतक और रणजी फाइनल में 90 और 143 रन की पारी के बाद पार्थिव को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। जयंत यादव और मुरली विजय भी चोटों से उबर गए हैं। जयंत सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में पहले ही पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दो मैच खेल चुके हैं और भारत ए की ओर से दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी खेलेंगे जो लंबे प्रारूप में उनकी फिटनेस की परीक्षा होगी। [ये भी पढ़ें: दृष्टिहीन टी20 विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को 129 रनों से हराया]

TRENDING NOW

लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर का टीम में चुना जाना लगभग तय है। अंतिम टेस्ट से पहले अंगूठे में चोट लगा बैठे अजिंक्य रहाणे की वापसी भी लगभग तय है। उनके और नायर के बीच मध्यक्रम में स्थान के लिए संघर्ष होगा। हार्दिक पंड्या को आलराउंडर के रूप में चुना जा सकता है जबकि मोहम्मद शमी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया अब भी चल रही है। तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार तथा स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का चुना जाना लगभग तय है। एक गेंदबाजी स्थान के लिए ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा में से एक को मौका मिल सकता है।