×

दृष्टिहीन टी20 विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को 129 रनों से हराया

भारत की ओर से केतन पटेल ने सर्वाधिक 98* रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - January 31, 2017 10:31 AM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रकाश ने 96 रनों की पारी खेली © Devbrat Bajpai
भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रकाश ने 96 रनों की पारी खेली © Devbrat Bajpai

दृष्टिहीन विश्व कप टी20, 2017 की शुरुआत हो गई है। सोमवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 129 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत में बी1 कैटेगिरी के केतन पटेल का मुख्य योगदान रहा। उन्होंने 98* रन बनाए और सात रन देकर एक विकेट निकाला। केतन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 279 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवरों में 150/7 पर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया उतरी। सलामी बल्लेबाज प्रकाश(बी3 कैटेगिरी) और केतन पटेल(बी1 कैटेगिरी) ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 13 ओवरों में 169 रन जोड़े। इसी बीच प्रकाश जब अपने शतक के करीब थे तभी मोहम्मद महमूद रशीद ने प्वाइंट में उनका शानदार कैच पकड़ लिया और टीम इंडिया को 169 के योग पर पहला झटका दे दिया। प्रकाश 57 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े।

अंतिम क्षणों में वैंकटेश राव ने तूफानी बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 35 रन जड़े। पारी के 18वें ओवर में वह रन आउट हो गए। अंतिम ओवरों में केतन के पास अपना शतक पूरा करने का मौका था लेकिन अनिस बैग(2) और अजय कुमार(2) जल्दी- जल्दी रन आउट हो गए और केतन 98 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। केतन ने अपनी पारी में चार चौके और एक 6 रन मारा। वहीं दूसरे छोर पर सुनिल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 279/5 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर झटका लग गया जब केतन ने आरिफ(बी3 कैटेगिरी) को बोल्ड कर दिया। उनके बाद मोहम्मद अब्दुल मलिक(बी2 कैटेगिरी) ने अच्छे हाथ दिखाए। लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मह फैसल(बी1 कैटेगिरी) को अजय कुमार रेड्डी ने पगबाधा आउट कर दिया। फैसल ने 2 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए होसेन जॉय आए और उन्होंने 31 रनों की पारी खेली। अंततः बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी और 129 रनों से मैच हार गई। भारत की ओर से दीपक मलिक ने सर्वाधित दो विकेट लिए। उनके अतिरिक्त अजय कुमार, गोलू कुमार, सुनिल और केतन को एक- एक विकेट मिला।

टीम की जीत से उत्साहित टीम के कोच पैट्रिक राजकुमार ने कहा, “ये एक अच्छी जीत है, हमने पिछले दिनों से प्रैक्टिश नहीं की थी। इसलिए हमें प्रेक्टिश की जरूरत थी। इसलिए हमने इस मैच में आठ गेंदबाजों को इस्तेमाल किया। प्रकाश शतक मुकम्मल नहीं कर पाए, इससे थोड़ा दुख हुआ। अभी आने वाले समय में और बड़े मैच होने वाले हैं। इसलिए टीम इंडिया अपने आपको उस आधार पर तैयार कर रही है। इस मैच में गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की। वे इससे भी ज्यादा तेज फेंकने में माहिर हैं। वहीं बांग्लादेश टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले के मुकाबले में उनमें सुधार देखने को मिला है।”

प्रकाश(बाएं) और मैन ऑफ द मैच केतन(बाएं)  © Devbrat Bajpai
प्रकाश(बाएं) और मैन ऑफ द मैच केतन(दाएं) © Devbrat Bajpai

केतन ने मैन ऑफ द मैच मिलने पर खुशी जताई और कहा, “मैं शतक नहीं लग पाया इसलिए थोड़ा दुख हुआ लेकिन टीम ने जीत हासिल की इसलिए मुझे खुशी हुई है। अगले मैच में मैं गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दूंगा। क्योंकि आज कुछ अतिरिक्त रन ज्यादा चले गए। कल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच है। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है। लेकिन फील्डिंग विभाग कमजोर है। हम अपना शत- प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। मेरे क्रिकेट में रोल मॉडल शिखर धवन हैं।”

दृष्टिहीन क्रिकेट के नियम: दृष्टिहीन क्रिकेट में तीन कैटेगिरी के खिलाड़ी खेलते हैं। जो बी1, बी2 और बी3 हैं। बी1 वे हैं जो बिल्कुल देख नहीं सकते। बी2 वे हैं जो 6 डिग्री की आसपास की चीजों को देख सकते हैं। वहीं बी3 वे खिलाड़ी हैं जो 15 से 20 डिग्री आसपास की चीजों को देख सकते हैं। बी1 कैटेगिरी का खिलाड़ी जितने रन बनाता है उसके दुगुने गिने जाते हैं। उदाहरण के तौर पर दो के चार और चार के आठ। इसके अलावा दृष्टिहीन क्रिकेट में एक प्लास्टिक की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें अंदर कुछ डला हुआ होता है जिससे की गेंद फेंकते वक्त वह आवाज करती है। साथ ही इन मैचों में गेंदबाजी अंडरआर्म की जाती है। इसके अतिरिक्त बी1 कैटेगिरी के बल्लेबाज को रन दौड़ने के लिए रनर दिया जाता है। वहीं अगर बी1 खिलाड़ी टप्पा खाने के बाद कैच पकड़ ले तो बल्लेबाज को आउट माना जाता है। इसके अलावा पिच के बीच में एक लकीर खिची होती है। अगर लकीर के उस पार गेंद टप्पा खाती हो तो वह डैड करार दे दी जाएगी। साथ ही इस क्रिकेट में स्टंप्स पर गिल्लियों का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

स्कोर संक्षेप में

TRENDING NOW

भारत 279/5(केतन पटेल 98*, प्रकाश 96, मोहम्मद शहादत हुसैन 1/14) बांग्लादेश 150/7(अब्दुल मलिक 29, होसेन जॉय 31, दीपक मलिक 2/20) भारत ने 129 रनों से जीता मैच)