×

टी20 विश्व कप 2016: भारत- बांग्लादेश मैच में कमेंट्री करेंगें शाहरूख खान

मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक भारत बांग्लादेश मैच में शाहरूख खान दर्शको को मैच की अपडेट बताएंगें

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - March 23, 2016 1:40 PM IST

भारत- बांग्लादेश मैच में शाहरूख खान कमेंट्री करते नजर आएंगे © PTI
भारत- बांग्लादेश मैच में शाहरूख खान कमेंट्री करते नजर आएंगे © PTI

बंगलौर में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश मुकाबले में दर्शकों को एक अलग आवाज सुनने को मिल सकती है, और ये आवाज होगी बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरूख खान की। ‘मुंबई मिरर’ के अनुसार इस मुकाबले में शाहरूख खान कमेंट्री करते नजर आएंगें। हाल ही में हुए भारत- पाकिस्तान मुकाबले में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में फंसे होने के कारण शाहरूख मैच देखने नहीं आ सके थे। इस संबंध में उन्होने ट्वीट भी किया था। लेकिन शाहरूख भारत-बांग्लादेश मैच में भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला कपिल देव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016, भारत बनाम बांग्लादेश(प्रिव्यू): भारत के सामने बांग्लादेशी चुनौती

दर्शकों को इस मैच के पहले आधे घंटे में हर गेंद की अपडेट उनके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान की आवाज में सुनने को मिलेगी। शाहरूख इस समय फिल्म रईस की शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल उन्होने राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लिया है ताकि वो भारत और बांग्लादेश मैच देखने के लिए बंगलौर पहुंच सके और अपने एक्टिंग की तरह ही अपनी आवाज का जादू भी बिखेर सके। ALSO READ: भारत बनाम बांग्लादेश: विराट बनाम मो. आमिर के बाद विराट बनाम मुस्तफिजुर की बारी

TRENDING NOW

शाहरूख का क्रिकेट से लगाव किसी से छुपा नहीं है। वो आईपीएल( इंडियन प्रीमियर लीग) में हिस्सा लेने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। आईपीएल मैचों के दौरान उन्हे अक्सर अपनी टीम का समर्थन करते हुए देखा जा सकता है। शाहरूख क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी पसंद करते हैं। उन्होने यशराज बैनर की फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी।