×

प्रैक्टिस मैच में 5 बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक, केएल राहुल फेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहला दिन बारिश की वजह से धूल गया था दूसरे दिन भारत ने 358 रन का स्कोर खड़ा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 29, 2018 1:04 PM IST

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय बल्लेबाजी अच्छे लय में नजर आ रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहला दिन बारिश की वजह से धूल गया था दूसरे दिन भारत ने 358 रन का स्कोर खड़ा किया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर हाथ दिखाए। टीम की तरफ से पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने हाफ सेंचुरी बनाई।

पृथ्वी शॉ ने छोड़ी छाप, राहुल ने किया निराश

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के फॉर्म को जारी रखते हुए एक और अर्धशतक बनाया। पृथ्वी ने 69 गेंद खेलकर 11 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। ओपनिंग करने आए केएल राहुल सिर्फ 3 रन ही बना पाए।

कोहली, पुजारा, रहाणे का अर्धशतक

कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंद पर 64 रन की पारी खेली तो पुजारा ने 89 गेंद का सामना कर 54 रन बनाए। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 123 गेंद खेले और 56 रन बनाकर रिटायर आउट हुए।

रोहित शर्मा ने बनाए 40 रन

टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। रोहित ने 55 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौका और एक छक्का की मदद से 40 रन बनाए।

TRENDING NOW

चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 358 रन पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 66 रन की पारी पृथ्वी शॉ ने खेली।