×

अच्छी पारी खेलने के बावजूद लोगों ने ट्विटर पर जेसन रॉय का मजाक उड़ाया

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को नाम के एंड में रॉय होने का खामियाजा ट्विटर पर ट्रोल होकर भुगतना पड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - January 15, 2017 6:05 PM IST

अच्छी पारी खेलने के बावजूद ट्विटर पर जेसन रॉय का मजाक उड़ाया गया © Getty Images (File Photo)
अच्छी पारी खेलने के बावजूद ट्विटर पर जेसन रॉय का मजाक उड़ाया गया © Getty Images (File Photo)

अपने छोटे से करियर में विस्फोटक बल्लेबाज की छवि बना चुके इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक बार फिर से विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर इंग्लैंड को मनचाही शुरूआत दी। अपनी इस पारी में इस आक्रामक बल्लेबाज ने 12 चौके जड़े। मगर इतना सब कुछ करने के बाद भी ट्विटर पर लोगों ने रॉय का मजाक उड़ाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सहवाग कहे जा रहे रॉय को उनके टाइटल की वजह से ट्रोल किया गया। तो किसी ने उन्हें भारतीय बॉलीवुड स्टार का अपडेटेड वर्जन बताया।

पहले वनडे मैच में रॉय जब भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगा रहे थे तो भारतीय फैंस रॉय के आउट होने की दुआएं मांग रहे थे। कोई उन्हें रणबीर कपूर कह रहा था तो कोई उन्हें फुटवर्क वाला सहवाग कह रहा था। अंत में जब रॉय रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे तब भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। रॉय जडेजा की गेंद पर छक्का जमाने के चक्कर में महेन्द्र सिंह धोनी की फूर्ती का शिकार हुए। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, पहले वनडे मैच का फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

धोनी ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए रॉय को क्रीज में वापस लौटने से पहले ही स्टंप आउट किया। मगर रॉय के आउट होने के बाद भी ट्विटर पर ट्रोल होने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। तो आइए देखते हैं इंग्लैंड के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के बारे में लोगों ने ट्विटर पर क्या-क्या ट्वीट किया।

 

 

 

आउट होने के बाद लोगों ने और ज्यादा ट्वीट करना शुरू कर दिया। अब इसको भारतीय फैंस की मानसिकता कहे या क्रिकेट के प्रति उनका प्यार 73 रन बनाने वाले बल्लेबाज को भी उन्होंने नहीं बक्शा।