×

चेन्नई टेस्ट: एंडरसन के शुरुआती अटैक के बाद लंच तक टीम इंडिया 276 रन पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर बना लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 9, 2021 12:03 PM IST

भारत ने इंग्लैंड के दिए 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन लंच तक छह विकेट पर 144 रन बनाए। लंच के समय कप्तान विराट कोहली 45, जबकि रविचंद्रन अश्विन दो रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 276 रन जबकि इंग्लैंड को चार विकेट की दरकार है। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि जैक लीच ने दो विकेट चटकाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिन के खेल की शुरुआत गिल और चेतेश्वर पुजारा ने की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस बीच गिल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता 20वें ओवर में मिली जब स्पिनर जैक लीच ने तीसरी गेंद पर पुजारा (15) को बेन स्टोक्स के हाथों स्लिप पर कैच आउट किया।

पुजारा का विकेट गिरने के बाद गिल का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए। हालांकि 27वें ओवर में खेल पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में झुक गया जब सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक के बाद एक दो विकेट हासिल किए।

India vs England, 1st Test Day 5, LIVE UPDATES: कोहली-अश्विन टिके, लंच तक जीत से 276 रन दूर भारत, स्कोर 144/6

दिन के अपने पहले ओवर में एंडरसन ने पहले तीसरी गेंद पर गिल को बोल्ड किया और फिर पांचवीं गेंद पर उप कप्तान अंजिक्य रहाणे को शून्य पर चलता किया। लगातार दो विकेट खोने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई जिसका इंग्लिश गेंदबाजों ने फायदा उठाया।

33वें ओवर में एंडरसन ने तीसरी सफलता हासिल की। ओवर की तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रिषभ पंत कवर्स पर जो रूट को आसान सा कैच थमा बैठे। जिसके बाद पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर 34वें ओवर में डॉमिनिक बेस की गेंद पर जॉस बटलर को कैच थमा बैठे।

TRENDING NOW

117 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद कप्तान कोहली ने स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पारी को संभाला। लंच तक दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 144/6 का स्कोर बनाया।