×

सुनील गावस्‍कर- इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों में दिखा भारतीय गेंदबाजों का खौफ

नॉटिंघम टेस्‍ट में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड पर 203 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2018 6:57 PM IST

भारतीय टीम ने नॉटिंघम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को धूल चटाई तो इसमें भारतीय तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। पहली पारी में हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट निकाले तो दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने इसे दोहराया। इशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी के आगे भी अंग्रेज बल्‍लेबाज जूझते नजर आए। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में इंग्‍लैंड को 161 रन पर ऑलआउट कर दिया, जिसके कारण मेजबान टीम मैच में पूरी तरह से पिछड़ गई और फिर वापसी नहीं कर पाई।

पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा, “नॉटिंघम टेस्‍ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों के अंदर डर पैदा कर दिया है। अबतक हम देखते आ रहे हैं कि विदेशी गेंदबाज बाउंस और उछलती हुई गेंद डालकर भारतीय बल्‍लेबाजों को परेशान करते हैं। मिडल ऑर्डर बल्‍लेबाजी क्रम उछलती हुई गेंदों के सामने आसानी से अपना विकेट गंवा देता है। इस मैच में हमने अंग्रेज बल्‍लेबाजों की आंखों में डर देखा।”

TRENDING NOW

सुनील गावस्‍कर ने कहा, “भारतीय गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड को उन्‍हीं के तरीके से चित किया है। दूसरी पारी में जब एलिस्‍टर कुक और कीटन जेनिंग्‍स बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो उन्‍हें पता ही नहीं चला किस तरह इशांत शर्मा ने उन्‍हें आउट कर पवेलियन का रास्‍ता दिखा दिया। क्रिस वोक्‍स भी दोनों पारियों में बाउंस गेंद पर ही आउट हुए।”