×

दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया था निर्णय।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 7, 2018 1:54 AM IST

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 5 विकेट के हरा दिया है। भारत से मिले 149 रन से लक्ष्य को मेजबान टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैनचेस्‍टर में शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर पहले टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कार्डिफ में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम बल्‍लेबाजी में पहले जैसा कमाल नहीं कर पाई। कप्‍तान विराट कोहली 47(39) और महेंद्र सिंह धोनी 32(24) की सधी हुई पारियों की मदद से भारत इंग्‍लैंड को 149 रनों का सम्‍मानजनक लक्ष्‍य देने में सफल रहा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-2nd-t20-ms-dhoni-becomes-3rd-indian-to-play-500-international-matches-724725″][/link-to-post]

कार्डिफ की बेहद धीमी पिच पर भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 22 रन के स्‍कोर पर ही भारत ने अपने तीन अहम विकेट खो दिए। सात रन बनाकर रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में जोस बटलर को आसान कैच देकर आउट हुए। जिसके बाद पांचवे ओवर में शिखर धवन 10(12) बेहद लापरवाही भरे तरीके से रन आउट हुए। जेसन रॉय और इयोन मॉर्गन ने मिलकर उन्‍हें रनआउट किया। इसी ओवर में केएल राहुल 6(8) भी बेहद लापरवाही से बड़ा शॉट लगाने के चक्‍कर में लियाम प्लंकेट की गेंद पर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए।

कोहली-रैना ने संभाली पारी

जिसके बाद विराट कोहली 47(38) और सुरेश रैना 27(30)ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने काफी धीमी गति से रन बनाए। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। टीम के 79 के स्‍कोर पर 13वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर सुरेश रैना ने आगे बड़कर छक्‍का लगाने का प्रयास किया। राशिद की गुगली को रैना समझ नहीं पाए और बीट हो गए। विकेटकीपर बटलर ने उन्‍हें स्‍टंप आउट करने में जरा भी देरी नहीं की।

आखिरी ओवर में आए अहम 22 रन

कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए। 18वें ओवर में वो भी शॉट लगाने के चक्‍कर में जो रूट को आसान कैच देकर डगआउट लौट गए। धोनी ने हार्दिक पांड्या 12(10) के साथ मैदान पर मोर्चा संभाला। धोनी और पांड्या ने मिलकर आखिरी ओवर में 22 रन ठोककर भारत को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। इंग्‍लैंड के लिए गेंदबाजी में डेविड विली, जैक बॉल, लियाम प्‍लंकेट और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट निकाला।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mohammed-shami-clears-yo-yo-test-724663″][/link-to-post]

भारत (प्‍लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्‍तान), सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्य, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

TRENDING NOW

इंग्लैंड (प्‍लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्‍तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशीद, जैक बॉल।