×

इंग्‍लैंड के खिलाफ करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है।

ms dhoni © Getty IMAGES

भारतीय किकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी कल इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में एक उपलब्धि हासिल कर लेंगे। धोनी कल अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-tri-series-abdul-razzaq-praises-shaheen-afridi-724416″][/link-to-post]

तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। यदि टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारत ने पहले मैच में मेजबान इंग्‍लैंड को 8 विकेट से हराया था।

धोनी ने अब तक 318 वनडे, 91 टी-20 और 90 टेस्‍ट मैच खेले हैं। उन्‍होंने वनडे में 51.37 की औसत से अब तक 9,967 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल है। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 183 रन का रहा है।

धोनी ने टेस्‍ट में 38.9 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। 91 टी-20 में धोनी के नाम 1,455 रन दर्ज हैं। मौजूदा सीरीज के पहले मैच में धोनी को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला।

माही के लिए इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला टी-20 रहा खास

इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच से पहले धोनी 31 स्‍टंपिंग के साथ दूसरे स्‍थान पर थे। उन्‍हें पाकिस्‍तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से आगे निकलने के लिए दो स्‍टंपिंग की दरकार थी। मैच में जॉनी बेयरस्‍टो और जो रूट को स्‍टंप करते हुए धोनी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल में स्‍टंपिंग के मामले में धोनी अब पहले स्‍थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम पर अब 33 स्‍टंपिंग है। धोनी ने यह उपलब्धि अपने 91वें मैच  में हासिल की।

trending this week