×

IND vs ENG 2nd Test- दूसरे टेस्ट मैच में दो बदलाव के साथ उतरेगा इंग्लैंड, कोच सिल्वरवुड ने दिए साफ संकेत

भारत और इंग्लैंड 12 अगस्त से लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 10, 2021 12:54 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई हैं. मेजबान इंग्लैंड को अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन की चिंता है. पिछले टेस्ट मैच में कप्तान जो रूट (Joe Root) के अलावा इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इंग्लिश टीम को खासतौर से अपने टॉप ऑर्डर के परफॉर्मेंस की चिंता है. ऐसे में कोच सिल्वरवुड ने दूसरे टेस्ट मैच में 2 अहम बदलावों की ओर संकेत दिए हैं. कोच ने टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से अपील की है कि वे बाकी बचे 4 टेस्ट में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दें. सिल्वरवुड ने कहा, लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में हसीब हमीद (Haseeb Hameed) को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. रोरी बर्न्स, जॉक क्राउली और डॉम सिब्ले में से कोई भी बारिश के कारण ड्रॉ हुए पहले टेस्ट मैच में 30 रन की संख्या तक नहीं पहुंच पाया. सिल्वरवुड ने सोमवार को इंग्लैंड के मीडिया से कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘जो (रूट) का प्रदर्शन पिछले छह महीनों में वास्तव में शानदार रहा है लेकिन हम चाहते हैं जो खिलाड़ी उनके साथ बल्लेबाजी करते हैं वे भी रन बनाएं. हमें अन्य खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है ताकि रूट पर से दबाव कम हो.’ रूट ने इस साल अभी तक 4 शतक लगाए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 109 रन बनाये थे.

सिल्वरवुड ने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम रन नहीं बना पा रहे हैं और हमें इस पर गौर करना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है. ऐसा नहीं है कि प्रयास नहीं किया जा रहा है. हमें वह फॉर्मूला निकालने की जरूरत हो जो हमारे अनुकूल हो. हम इस पर काम कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ करना होगा. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फिर से फॉर्म में लौटें और आत्मविश्वास हासिल करें लेकिन यदि ऐसा नहीं होता तो निश्चित तौर पर मुझे इससे हटकर सोचना होगा. किसी स्तर पर मुझे निर्णय करना होगा.’

हमीद ने 5 साल पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने टेस्ट करियर की प्रभावशाली शुरुआत की थी लेकिन उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण वह बाहर हो गए और फिर उनकी फॉर्म गड़बड़ा गई.

सिल्वरवुड ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वह उतना तैयार हैं जितना वह हो सकते हैं. उन्होंने डरहम में शतक लगाकर अपना दावा मजबूत किया है. हमें किसी मोड़ पर उसे मौका देने का फैसला करना होगा.’

उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की अनुपस्थिति में मोईन अली के नाम पर भी विचार चल रहा है जो कि वर्तमान टीम का हिस्सा नहीं हैं. सिल्वरवुड ने कहा, ‘मोईन के नाम पर निश्चित तौर पर विचार चल रहा है. मैं और जो (रूट) लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर इस पर बात करने वाले हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह शानदार क्रिकेटर हैं और हम यह भी जानते हैं कि वह अभी ‘द हंड्रेड’ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं भले ही यह अलग तरह का प्रारूप है.’ भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लार्ड्स में 12 अगस्त से खेला जाएगा.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)