×

चेन्नई टेस्ट: खराब शुरुआत के बावजूद रोहित के अर्धशतक की मदद से लंच कर भारत 106/3

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 106 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 13, 2021 12:11 PM IST

शुरुआती झटकों के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक 3 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। पहला सेशन खत्म होने तक रोहित 78 गेंदो पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) उनका साथ दे रहे हैं।

भारत की शुरुआत खराब रही, पहले सेशन में टीम ने शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) और कप्तान विराट कोहली (0) के विकेट गंवाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद कई आकर्षक पारियां खेल चुके सलामी बल्लेबाज गिल खाता खोले बगैर ही ओली स्टोन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए।

इसके बाद हालांकि रोहित और पुजारा ने स्कोर को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने करियर का 12वां अर्धशतक है। जिसके बाद पुजारा जैक लीच ने ओवर में बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया। पुजारा ने 58 गेंदों का सामना कर  21 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए।

India vs England, 2nd Test, Day 1, LIVE CRICKET SCORE: रोहित शर्मा के अर्धशतक से लंच तक भारत 106/3

पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली बिना खाता खोले मोइन अली का शिकार बने। विराट पांच गेंदों का सामना कर पवेलियन लौटे। कोहली भारत में पहली बार दो पारियों में खाता खोले बगैर आउट हुए। 86 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद रोहित ने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए लंच तक 20 रन जोड़ लिए हैं। जिसकी बदौलत भारत ने 106/3 का स्कोर बना लिया है।

TRENDING NOW

चार मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में 227 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। अब अगर भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे यहां से जीत की पटरी पर वापसी करनी ही होगी। और अगर वह ऐसा नहीं कर सका तो इंग्लैंड का फाइनल खेलना तय है। न्यूजीलैंड पहली ही फाइनल में पहुंच चुका है।