×

महेंद्र सिंह धोनी का कमाल, एक मैच में बनाए दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ बतौर विकेटकीपर कैच का 'अर्धशतक' पूरा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 8, 2018 9:11 PM IST

एक दिन पहले अपना 37वां बर्थडे मनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए। धोनी ने पहले कैचों का ‘अर्धशतक’ पूरा किया। इसके बाद उन्‍होंने किसी एक टी-20 मैच में 5 शिकार कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ndia-vs-england-3rd-t20i-ms-dhoni-becomes-1st-wicket-keeper-to-50-catches-725050″][/link-to-post]

ब्रिस्‍टल में खेले जा रहे इस मैच में धोनी ने विकेट के पीछे कुल 5 कैच लपके। इसमें कोई स्‍टंपिंग शामिल नहीं था। किसी एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा करने वाले धोनी दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं।

इससे पहले अफगानिस्‍तान के विकेटकीपर मोहम्‍मद शहजाद ने वर्ष 2015 में ओमान के खिलाफ जरूर पांच शिकार किए थे लेकिन उसमें 3 कैच और 2 स्‍टंपिंग शामिल था। बतौर विकेटकीपर धोनी ने 92 टी-20 में 83 शिकार किए हैं जिसमें 50 कैच और 33 स्‍टंपिंग शामिल है।

धोनी ने 92 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 127.09 की स्‍ट्राइक रेट से अब 1487 रन बनाए हैं जिसमें 56 रन उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर है।

TRENDING NOW

धोनी के नाम पहले ही टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा स्टंपिंग्स करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने टी-20 मैचों में कुल 33 स्टंपिंग्स की हैं। इसके अलावा वनडे में भी वह स्टंपिंग्स के मामले में दुनिया के सभी विकेटकीपरों से काफी आगे हैं। 318 वनडे मुकाबलों में धोनी ने अभी तक कुल 107 बल्लेबाजों को स्टंपिंग करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है।