×

रिषभ पंत ने पहले ही टी20I में अपने नाम किया ये कीर्तिमान

रिषभ पंत ने अपने पहले टी20I मैच में 5* रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 1, 2017 11:09 PM IST

रिषभ पंत © Getty Images
रिषभ पंत © Getty Images

रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलुरू में खेले गए अंतिम टी20I मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का आगाज किया। वह भारत की ओर से टी20I क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 68वें खिलाड़ी बन गए। साथ ही सभी फॉर्मेटों को मिलाकर वह डेब्यू करने वाले 352वें भारतीय खिलाड़ी हैं। पंत सबसे पहले खबरों में तब आए थे जब उन्होंने पिछले साल आयोजित किए गए अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचाया था। इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए अपनी आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था।

तीसरे टी20I में पंत को मनीष पांडे की जगह टीम में जगह दी गई। पंत ने साल 2016-17 रणजी सीजन में 48 गेंदों में शतक जड़कर रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने इसी सीजन में तिहरा शतक जड़ा था। अंडर-19 में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए वह ओपनिंग करते थे। लेकिन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मध्यक्रम में कमान संभाली। इसके अलावा आईपीएल के पिछले सीजन में वह दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते नजर आए थे। रिषभ भारतीय टीम की ओर से टी20I क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी हैं। रिषभ की उम्र 19 साल 120 दिन है। उनके पहले ईशांत शर्मा भारत की ओर से टी20I पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर थे। ईशांत ने 19 साल 152 दिनों की उम्र में पदार्पण किया था। अपने पहले मैच में पंत छठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 3 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने ने बैंगलुरू टी20I में इंग्लैंड को 75 रनों से हरा दिया और टी20I सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। [मैच रिपोर्ट: तीसरे टी20I में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया, 2-1 से जीती टी20I सीरीज]

TRENDING NOW

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 202 का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं अमित मिश्रा ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया और उन्होंने जीत की जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20I सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की यह तीसरी टी20I सीरीज रही जिसमें उसने पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज अपने नाम की। इस तरह से टीम इंडिया ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले चहल पहले भारतीय गेंदबाज बने। चहल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा चहल को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।